भारत का सबसे बड़ा मठ - Largest Monastery Of India
■ भारत का सबसे बड़ा मठ कौन सा है ?
Which is the largest monastery of India ?
भारत का सबसे बड़ा मठ तवांग मठ ( Tawang Monestary ) हैं । यह तवांग मठ भारत के अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं । एक बौद्ध मठ भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है । यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मठ हैं , ल्हासा के पोताला महल के बाद । यह तवांग नदी की घाटी में तवांग कस्बे के निकट स्थित है।
◆ भारत में सबसे बड़ा जेल कौन सा है ?
◆ भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कौन सा है ?
◆ भारत का सबसे बड़ा दरवाजा कौन सा है ?
अब जानते हैं तवांग मठ से जुड़े कुछ तथ्य - Intresting Facts About Tawang Monestary
◆ तवांग मठ भारत के अरुणाचल प्रदेश में स्थित हैं । तवांग एक बौद्ध मठ जो कि भारत का सबसे बड़ा बौद्ध मठ है ।
◆ तवांग मठ एशिया का दूसरा सबसे बड़ा मठ हैं । इस मठ का मुख्य आकर्षण यहां स्थित भगवान बुद्ध की 28 फीट ऊंची प्रतिमा और प्रभावशाली तीन तल्ला सदन है।
◆ तवांग मठ में एक विशाल पुस्तकालय भी है। इस पुस्तकालय में प्राचीन पुस्तक और पांडुलिपियों का बेहतरीन संकलन है।
◆ इस मठ का निर्माण 1680 में मेराक लामा लोद्रे ग्यास्तो ने करवाया था।
◆ समुद्र तल से 10,000 फुट की ऊंचाई पर तवांग चू घाटी में बने इस मठ में दुनिया भर के बौद्ध भिक्षु और पर्यटक आते हैं। पहाड़ी पर बने होने के कारण तवांग मठ से पूरी त्वांग घाटी के खूबसूरत दृश्य देखे जा सकते हैं।
◆ यह मठ दूर से दुर्ग जैसा दिखाई देता है। इसके प्रवेश द्वार का नाम 'काकालिंग' है जो देखने में झोपडी जैसा लगता हैं ।
◆ यहां पर मोनपा जनजाति के लोगों थनका पेंटिंग और हाथ से बने पेपर के जरिए भी काफी नाम कमाया है।
◆ पौराणिक कथाओं के इस स्थान पर मठ बनाने चुनाव मेराग लामा लोड्रे ग्यामत्सो के घोड़े ने किया था। दरअसल बातें हैं कि मेराग लामा लोड्रे ग्यामत्सो एक मठ बनाने के लिए किसी उपयुक्त स्थान की तलाश कर रहे थे। उन्हें ऐसी कोई जगह नहीं मिली, जिससे उन्होंने दिव्य शक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करने का निर्णय लिया। प्रार्थना के बाद जब उन्होंने आंखे खोली तो पाया कि उनका घोड़ा वहां पर नहीं है। वह तत्काल अपना घोड़ा ढूंढने लगे। काफी परेशान होने के बाद उन्होंने अपने घोड़े को एक पहाड़ की चोटी पर पाया। इसी चोटी पर मठ का निर्माण किया गया और नामकरण किया गया।

0 Comments