हम बात करने जा रहे हैं मयूर शेलके (Mayur Shelke) की जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो रहा है , और हो भी क्यों नहीं इन्होंने बहुत ही अच्छा साहसी काम किया है ।
◆ 'ऑक्सीजन मैन' की हर ओर हो रही तारीफ, मदद के लिए बेच दी अपनी कार
मयूर शेलके मुंबई डिवीजन में प्वाइंट्समैन के पद पर कार्यरत हैं। दरसअल बात 17 अप्रैल की है । वन्गनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर जब एक दृष्टिहीन महिला अपने बच्चे के साथ गुजर रही थी , तभी अचानक बच्चा प्लेटफॉर्म के नीचे गिर जाता हैं । तभी सामने से ट्रेन आ रही होती हैं , बच्चा प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की बहुत कोशिश कर रहा होता है , लेकिन प्लेटफार्म पर चढ़ नही पाता । मां भी मदद के लिए आवाज दे रही होती है ।
जैसे ही मयूर शेलके की नजर उस बच्चे पर पड़ती है तो वह बिना किसी देर किए और अपनी जान की परवाह किए बिना उस बच्चे को बचाता है । यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई । इसके बाद पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है ।
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की तारीफ
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए मयूर शेलके की इस बहादुरी पर गर्व जताया है, तो वहीं रेलवे वे मयूर को इस बहादुरी के लिए ₹ 50,000 इनाम की घोषणा की हैं । मयूर शेलके ने यह पूरी राशी उस बच्चे के परिवार को देने का एलान किया हैं ।
परिस्थितियां जो भी हों, हमारे रेलकर्मी अपना दायित्व निभाने में हमेशा आगे रहे हैं।
इसका उदाहरण पेश करते हुए मुंबई के वांगणी स्टेशन पर रेलवेमैन मयूर शिल्के ने एक बालक को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 20, 2021
रेल परिवार को उन पर गर्व है। उनकी इस बहादुरी के लिये उन्हें पुरस्कृत किया गया। pic.twitter.com/Ky5jPF8Sn7
JAWA Motorcycle के को फाउंडर अनुपम थरेजा ने पेश की ब्रैंड न्यू जावा फोर्टी टू मोटरसाइकिल
जावा मोटरसाइकिल के को फाउंडर अनुपम थरेजा ने शेलके को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया हैं । कंपनी ने उन्हें ब्रैंड न्यू जावा फोर्टी टू मोटरसाइकिल गिफ्ट में दी है।
The entire @jawamotorcycles family sends across a heartfelt cheer to Pointsman Mayur Shelke. Our ongoing #JawaHeroes initiative recognises real heroes from all corners of India, and we're honoured to have him ride as part of the #Kommuniti.@RailMinIndia #MayurShelke pic.twitter.com/Hty11OHJJO
— Anupam Thareja (@reach_anupam) April 20, 2021
आनंद महिंद्रा ने भी की तारीफ
अनुपम थरेजा के अलावा महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी मयूर शेलके की तारीफ की। उन्होंने कहा, मयूर शेलके के पास पोशाक या टोपी नहीं थी, लेकिन उन्होंने सुपरहीरो की तुलना में अधिक साहस दिखाया।
This is a truly special man. Not just because of his selfless act of bravery but because of the humility & charity he displayed post his recognition. What a privilege to have him accept our gift. 👏👏👏🙏🏽 https://t.co/sj5wC2SG9w
— anand mahindra (@anandmahindra) April 23, 2021
jano isko की पूरी टीम की तरफ से मयूर शेलके सर को हमारा ग्रैंड सेल्यूट 🙏

0 Comments