टैंकर ड्राइवर के idea से मिली 150 किलो अतिरिक्त ऑक्सिजन गैस .......

Khandwa


हमारे भारत देश में कोरोना महामारी के भीषड प्रकोप के चलते कई राज्य ऑक्सीजन की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं। मरीजों के लिए ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा है। सरकार भी अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रही है। सरकार के प्रयासों के अलावा कई लोग ऐसे भी हैं, जो अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं। इन्हीं मैं से एक टैंकर ड्राइवर व सहायक की युक्ति से 150 किलो liquid ऑक्सीजन ज्यादा मिल पाई ।


◆ 6 साल के बच्चे को बचाने के लिए दांव पर लगा दी अपनी जान - मयूर शेलके

◆ 'ऑक्सीजन मैन' की हर ओर हो रही तारीफ, मदद के लिए बेच दी अपनी कार


दरसअल बात यह हैं कि खंडवा जिला के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही थीं । टैंकर चालक जसविंदर सिंह और सहायक सुखचैन सिंह ने खंडवा कलेक्टर को बताया कि अगर टैंकर को आगे से अगर हल्का सा उठा दे , तो अतिरिक्त ऑक्सिजन गैस मिल जाएगी । कलेक्टर सर की सहमति पर टैंकर के पहिए के नीचे लकड़ियां लगाकर टैंकर को आगे से करीब 9 इंच उठा दिया । 


Khanda jila
Image Source : Social Media

इससे करीब 150 किलो अतिरिक्त ऑक्सीजन की प्राप्ति हुई । हमेशा टैंकर खाली होने पर  यह गैस टैंकर में ही रह जाती है । इस ऑक्सिजन गैस से नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में 3 दिन तक ऑक्सिजन की आवश्यकता की पूर्ति हो सकती हैं ।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्टैंकर चालक और सहायक की प्रशंसा की ।



Post a Comment

0 Comments