मोबाइल नंबर में +91 क्यों लगा होता हैं । Mobile Number mein +91 Kyo laga hota hai ?

मोबाइल फोन आजकल कौन इस्तेमाल नहीं करता सभी लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं । पिछले दो-तीन सालों भारत में  इंटरनेट की क्रांति आ गई है , वह सब possible हुआ JIO के कारण । जब हम किसी को फोन लगाते हैं या हमें कोई फ़ोन लगाता हैं तो हम देखते हैं कि मोबाइल नंबर के आगे  +91  लगा होता हैं । क्या आपको पता हैं कि + 91 क्या हैं ? क्यों लगा होता हैं यह  + 91 ? क्या मतलब हैं इस + 91 का ?

मोबाइल नंबर के आगे  +91 क्यों लगा होता हैं ।

◆ नए वाहन के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता है ?

◆ रात के समय जानवरों की आंखे क्यों चमकती हैं ?

यह +91 भारत का Country कोड हैं । आपको बता दे कि हर एक देश का अलग अलग country कोड होता हैं । अगर आपको USA में कॉल करने हैं तो आपको USA का कंट्री कोड +1 और फिर इसके बाद मोबाइल नंबर लगाना होगा , जिस व्यक्ति से आप बात करना चाहते हैं । अब हम जानते हैं कि यह +91 ही क्यों हैं भारत का country कोड ?


भारत का country कोड +91 क्यों हैं ?

दरअसल इस कंट्री कोड देने वाली एक एजेंसी होती हैं , जिसका नाम हैं , International Telecommunication Union । यह सभी देशों के Country Code provide करता हैं , और भारत को + 91 country code मिला । भारत Zone 9 में आता हैं ।



लेकिन अब फिर सवाल खड़ा होता हैं कि यह "+ " क्यों लगा होता हैं Country Code के साथ में ?

 इस "+ " को International Direct Dialing ( IDD )  या International Subscriber Dialing ( ISD ) कहते हैं । या हम अपनी आसान भाषा में कह सकते हैं  + एक ऐसा कोड हैं जो कि  अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग करने के लिए जरूरी होता है ।

भारत , नेपाल एवं कुछ देशों का IDD code 00 हैं , कुछ देशों का 001 , कुछ देशों के अलग अलग IDD Code हैं ।अभी भी अगर आपको टेलीफोन से अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर पर कॉल करना हैं तो आपको पहले IDD Code फिर Country Code फिर Mobile number लगाकर कॉल करना होगा , लेकिन मोबाइल से मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है तो आपको + का साइन लगाना होगा IDD Code की जगह पर ।







Post a Comment

0 Comments