भारत की सबसे बड़ी गुफा - Largest Cave of India
भारत की सबसे बड़ी गुफा कौन सी हैं - Which is the largest cave of India
भारत की सबसे बड़ी गुफा अमरनाथ गुफा हैं । अमरनाथ हिंदुओं का प्रमुख तीर्थ स्थल है और सबसे बड़ी खास बात है कि यहां पर प्राकृतिक शिवलिंग का निर्माण होता है । इसी कारण से इसे स्वयंभू हिमानी शिवलिंग भी कहते हैं। जो लाखों करोड़ों हिन्दू भक्तों की आस्था का केंद्र है।
◆ भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
◆ भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा है ?
◆ भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय ( Museum ) कौन सा है ?
अब जानते हैं अमरनाथ गुफा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य - Intresting Facts About Amarnath Gufa
◆ आश्चर्य की बात यह है कि इस शिवलिंग का निर्माण ठोस बर्फ से होता है, लेकिन इस गुफा के आसपास आपको चारों तरफ कच्ची बर्फ ही देखने को मिलेगी।
◆ अमरनाथ को तीर्थों का तीर्थ कहा जाता है क्यों कि यहीं पर भगवान शिव ने माँ पार्वती को अमरत्व का रहस्य बताया था।
◆ अमरनाथ गुफ़ा की लंबाई (भीतर की ओर गहराई) 19 मीटर और चौड़ाई 16 मीटर है । यह गुफ़ा लगभग 150 फीट क्षेत्र में फैली हुई है और लगभग 11 मीटर ऊंची है।
◆ अमरनाथ गुफा का आकार लगभग डेढ़ सौ फुट है। इसमें ऊपर से बर्फ के पानी की बूँदें जगह-जगह टपकती रहती हैं। इन्हीं बूंदों से एक स्थान से टपकने वाली हिम बूँदों से लगभग दस फुट लंबा शिवलिंग बनता है।
◆ अमरनाथ गुफा में कबूतर
ऐसा कहा जाता है कि जब शिव जी माता पार्वती को अमरत्व का रहस्य बता रहे थे , अमरत्व का ज्ञान दे रहे थे । तब उन दोनों के अलावा कबूतर का एक जोड़ा भी था। शिवजी के मुख से कथा सुनने के बाद यह कबूतर का जोड़ा भी अमर हो गया। माना जाता है कि अमरनाथ गुफा में अभी भी कबूतर का जोड़ा रहता है। इस जोड़े के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जिस व्यक्ति को भी इस कबूतर के जोड़े के दर्शन हो जाते हैं, वह व्यक्ति मोक्ष प्राप्त कर लेता है।
◆ ऐसा माना जाता है कि इस गुफा की खोज बुट्टा मलिक नामक एक गडरिये ने की थी।
◆ अमरनाथ गुफा में स्थित पार्वती पीठ 51 शक्तिपीठों में से एक है ।
◆ इस गुफा के बारे में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि यहां हिमलिंग बनने के लिए पानी का स्रोत क्या है, इस बारे में आज तक कोई नहीं जान पाया है। यह पहेली अभी तक अनसुलझी है।

0 Comments