दमोह : दमोह जिला के अभाना ग्राम के ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या को लेकर दमोह - जबलपुर हाईवे पर जाम लगा दिया गया । करीब 500 ग्रामीणों द्वारा शाम 4 बजेे से 7 बजे तक हाईवे पर जाम लगाया गया ।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले 3 वर्षों से ग्राम की नल जल योजना बंद है । कई बार दृगपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कलेक्टर , क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन दिया गया था । लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं मिला था , जिसके कारण ग्रामवासियों को जाम लगाना पड़ा ।
जाम की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रंजना यादव मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश दी , लेकिन फिर भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे लेकिन थोड़ी देर बाद नायब तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम हटा दिया ।

0 Comments