आपने दुनिया केें ऐसे कई आलीशान घरों के बारे में सुना होगा , जो अपनी खूबसूरती , बनाबटी के लिए जानी जाती हैं । और ऐसे घरों को खरीदना आम आदमी के बस की बात नहीं हैं । आपने भारत के सबसे महँगे घर के बारे में सुना होगा । आज हम एक ऐसी झोपड़ी के बारे में जानेगें जो कि 10 करोड़ रुपये में बिकी हैं , जिसके बाद यह चर्चा का विषय बनी हुई हैं । क्या खास है इस झोपड़ी में ?
England में हैं यह झोपड़ी
हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड में साधारण सी दिखने वाली एक झोपड़ी की , जो कि तालाब के किनारे बनी हुई हैं । पहले स्थानीय लोग इसे साधारण झोपड़ी में रहे थे , और इसे टूटी फूटी झोपड़ी समझकर नज़रअंदाज़ कर देते थे । लेकिन अभी हाल इस झोपड़ी की कीमत 10 करोड़ लगी , जिसके बाद यह चर्चा का विषय बनी हुई हैं ।
![]() |
| Image Source : Patrika |
बंगले से कम नहीं हैं झोपड़ी
बाहर से देखने में यह झोपड़ी मामूली सी दिखाई पड़ती हैं ।
लेकिन इस झोपड़ी की खूबसूरती और बनाबट बंगले से कम नहीं हैं । इस झोपड़ी का इंटीरियर महलों जैसा हैं । इस झोपड़ी में 3 बेडरूम हैं ।
![]() |
| Image Source : Patrika |
1964 में बनी यह झोपड़ी
3 बेडरूम वाली यह झोपड़ी 1964 में बनी थीं । इस झोपड़ी के मालिक ने सन 2016 में इस झोपड़ी की मरम्मत करबाई और साथ ही साथ इंटीरियर का कार्य भी करवाया । इसका इंटीरियर किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है। और इसके बाद इसको 10 करोड़ में बेच दिया।
ब्रोकर माइल्स का कहना है कि इस झोपड़ी को किसी भी हाल में छोटी-मोटी समझने की भूल ना करें, क्योंकि ये बेहद खास है। उनका कहना है कि इस झोपड़ी के अंदर आसानी से 5 लोग रह सकते हैं। माइल्स ने कहा कि इसकी सबसे बड़ी वजह इसकी सबसे खूबसूरत लोकेशन है। उन्होंने बताया कि यहां से जो नजारे दिखते हैं आपको दुनिया में कहीं भी ऐसे नजारे देखने नहीं मिलेंगे। सुबह सुबह ये नजारे आंखों को सुकून देते हैं।



0 Comments