भारत का सबसे लंबा गलियारा कौन सा है । Which is the longest corridor of India


राम नाथ स्वामी मंदिर तमिल नाडु


 भारत का सबसे लंबा कॉरिडोर ( गलियारा ) रामेश्वरम मन्दिर का हैं । 


इस रामेश्वरम मंदिर का कॉरिडोर ( गलियारा ) भारत ही नहीं बल्कि  विश्व का सबसे लंबा गलियारा भी है। यह उत्तर-दक्षिण में 197 मी. एवं पूर्व-पश्चिम 133 मी. है। इसके परकोटे की चौड़ाई 6 मी. तथा ऊंचाई 9 मी. है। रामेश्वरम धाम तमिलनाडु प्रांत के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। 

● यह मंदिर लगभग 6 हेक्टेयर ( 15 एकड़ ) में बना हुआ है।

● मंदिर के अंदर मीठे जल के 24 कुंए हैं। इन जल कुंडों का निर्माण भगवान राम ने अपने बाण से किया ।आज 2 जल कुंड तो सुख गये हैं किन्तु बाकी भी सुरक्षित हैं। इनके जल से व्यक्ति के जन्मों-जन्मों के पाप खत्म हो जाते हैं।

● भारत के चार धामों से एक 'रामेश्‍वरम' जो कि तमिलनाडु के रामनाथपुरम में स्थित है। कहते हैं कि जैसे उत्‍तर में 'काशी' का महत्‍व है वैसे ही दक्षिण में 'रामेश्‍वरम' खास है। कहते हैं कि यहां पर डुबकी लगाने से सारी बिमारियां दूर हो जाती हैं। 

● इस मंदिर को रामनाथस्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता हैं।

● मंदिर में आपको कई प्रकाल के वास्तुशिल्पी देखने को मिलती है। मंदिर वैष्णववाद और शैववाद का संगम माना जाता है। मंदिर में कला के साथ-साथ कई प्रकार की अलग-अलग शिल्पी भी देखने को मिलेती है। इसका सबसे बड़ा कारण मंदिर की देखरेख व रक्षा कई राजाओं द्वारा किए जाने का है।


Post a Comment

0 Comments