Bharat ka sabse bada gufa mandir konsa hai ?
भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कौनसा हैं ?
भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर कैलाश मंदिर हैं । एलोरा का कैलाश मन्दिर महाराष्ट्र के औरंगाबाद ज़िले में प्रसिद्ध 'एलोरा की गुफ़ाओं' में स्थित है। यह भारत का सबसे बड़ा गुफा मंदिर है । अब जानते हैं कैलाश मंदिर से जुड़े रोचक तथ्य - Intresting facts about Kailash Temple
◆ यह मंदिर दुनिया भर में एक ही पत्थर की शिला से बनी हुई सबसे बड़ी मूर्ति के लिए प्रसिद्ध है।
◆
◆ कैलाश मंदिर मंदिर एलोरा की गुफ़ा संख्या 16 में स्थित है । इस मन्दिर में कैलास पर्वत की अनुकृति निर्मित की गई है।
◆ इस मंदिर को तैयार करने में क़रीब लगभग 150 वर्ष लगे होंगे और लगभग 7000 मज़दूरों ने लगातार इस पर काम किया होगा । ( यह एक अनुमान हैं )
◆ यूनेस्को ने 1983 में एलोरा के कैलाश मंदिर को 'विश्व विरासत स्थल' (world Heritage Site ) घोषित किया है।
◆ कैलास मंदिर परिसर में बनाए गए विशालकाय हाथी भारतीय वास्तुकला का अद्भुत नमूना माने जाते हैं। जो यहां आने वाले सैलानियों को अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करते हैं।
Tags : largest cave temple of India , elora caves , kailash mandir kahan sthit hai

0 Comments