दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में इस भारतीय व्यापारी के है 22 फ्लैट | This Indian businessman has 22 flats in the world's tallest building burj-khalifa

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में इस भारतीय व्यापारी के है 22 फ्लैट, This Indian businessman has 22 flats in the world's tallest building burj-khalifa
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में इस भारतीय व्यापारी के है 22 फ्लैट, This Indian businessman has 22 flats in the world's tallest building burj-khalifa


विश्व की सबसे ऊंची इमारत में बुर्ज खलीफा इमारत का नाम सबसे पहले आता है। आज हम ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस बिल्डिंग में 22 फ्लैट खरीद के रखे हैं। जहां पर एक ओर आदमी जाने के लिए भी सोचते हैं। वहीं पर इस भारतीय व्यापारी ने 22 फ्लैट लेकर एक अलग ही नाम बनाया है।


इनका नाम जार्ज वी नेरियापाराम्बिल (George V.Nereaparambil) है। जो केरल राज्य के रहने वाले है। जो पेशे से व्यापारी है। अगर और अधिक जानकारी की बात की जाए तो यह पहले मैकेनिक थे जिन्होंने अपने दम पर आज खुद का व्यवसाय खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अगर उन्हें सही रेट आफर किया जाता है तो आगे और भी फ्लेट लेने के लिए तैयार है।


दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में इस भारतीय व्यापारी के है 22 फ्लैट, This Indian businessman has 22 flats in the world's tallest building burj-khalifa
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में इस भारतीय व्यापारी के है 22 फ्लैट, This Indian businessman has 22 flats in the world's tallest building burj-khalifa

दरअसल बात कुछ ऐसी शुरू हुई, उनसे किसी एक दोस्त नेे
मजाक में बोला, यह बुर्ज खलीफा है। यहां फ्लैट खरीदने के बारे में मत सोचने लगना। लेकिन उसकी बात मुझे चुभ गई। उन्होंने सोच लिया कि उसे बुर्ज खलीफा में फ्लैट खरीद कर जरूर दिखाऊंगा।'' इस मजाक की बात को उन्होंने थोड़ा सीरियस ले लिया और  आज उनके बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैट खरीद लिए ।

 




Post a Comment

0 Comments