भारत की सबसे बड़ी मानव निर्मित झील कौनसी हैं । भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौनसी है?

 भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौनसी है । Which is the largest artificial lake of India?


भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौनसी है


भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील गोविंद सागर झील हैं । यह गोविंद सागर झील हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्थित हैं ।

 गोविंद सागर झील का निर्माण सतलज नदी के ऊपर भाखड़ा बांध बनाए जाने से हुआ है। इस झील की लंबाई 90 किलोमीटर और क्षेत्रफल 170 वर्ग किलोमीटर है। यह झील सतलज नदी पर भाखड़ा बांध के निर्माण के कारण बनी थी।



◆ इस झील का नाम सिखों के दसवें श्री गुरु गोविंद सिंह के नाम पर रखा गया ।

◆ 1962 में, झील को ‘जलपक्षी शरण’ के रूप में मान्यता दी गई थी। आज भी, गोबिंद सागर झील पक्षियों और जानवरों की कई प्रजातियों का घर है, जैसे पैंथर, भेड़िया, चौसिंगा, सांभर, हाइना, स्लोथ भालू, नीलगाय, चिंकारा और जंगली बोआ पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए ब्यास नदी का प्रवाह भी था।


Tags : Bharat Ki Sabse Badi Kritrim Jheel Kaunsi Hai

Post a Comment

0 Comments