भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कौन सा हैं । Which is the largest museum of India ?


भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कौन सा हैं ?

Bharat ka sabse bada museum konsa hai ? 

Which is the largest museum in India ? 


भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कोलकाता के मध्य में जवाहरलाल स्ट्रीट पर स्थित हैं । भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय का नाम इंडियन म्यूज़ियम ( भारतीय संग्रहालय ) हैं । यह कोलकाता में स्थित हैं और इसका उद्धरण 1814 में हुआ था। 


भारतीय संग्रहालय का निर्माण किसने करवाया ? 

भारतीय म्यूजियम का निर्माण एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल (Asiatic Society of Bengal ) ने करवाया। इसका निर्माण नेथेलिन वैलीच ( Nathaniel Wallich ) की देखरेख में हुआ। इनका पूरा नाम Nathaniel Wolff Wallich था। यह एक सर्जन और वनस्पति विज्ञान के बड़े ज्ञानी थें। वैलिच उस वक्त एशियाटिक सोसाइटी ऑफ़ बंगाल के अध्यक्ष थे।


Bharat ka sabse bada museum
Image Source : Indianmuseumkolkata


◆ यह संग्रहालय छह खंडों में बना है। आर्कियोलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, जियोलॉजी, जूलॉजी, इंडस्ट्री और आर्ट। एंथ्रोपोलॉजी विभाग में मोहनजोदड़ो और हड़प्पा काल की निशानियां रखी हैं। यहां चार हजार साल पुरानी मिस्र की ममी भी रखी है।


◆ शुरूआत में Indian Museum का नाम Imperial Museum हुआ करता था। ब्रिटिश शासनकाल के समय के लेखों में इस Museum का नाम The Imperial Museum at Calcutta दर्ज मिलता है।


Image Source : Indianmuseumkolkata


◆ इंडियन म्यूजियम न केवल भारत का बल्कि एशिया का सबसे बड़ा म्यूजियम है। भारतीय म्यूजियम ने भारत में एक क्रांति का बीज बोया था। 1814 के बाद से लेकर अब तक 400 म्यूजियम का निर्माण हो चुका है।  इसकी शुरुआत भारतीय म्यूजियम से ही हुई।


◆ भारतीय म्यूजियम विश्व का नौवा सबसे पुराना म्यूज़ियम है।


◆ सबसे बड़ा आकर्षण एक पूरे रूम में रखा गया डायनासोर का वास्तवित कंकाल है , मुग़लकालीन पेंटिंग हैं ।


◆ यह संग्रहालय इतना विशाल है कि इसे पूरा घूमने में करीब तीन दिन का वक्त लगता है।


और अधिक जानकारी के लिए आप इंडियन म्यूजियम की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं ।


   

Post a Comment

0 Comments