लॉकडाउन के कारण दुनिया भर में छोटे व्यापार करने वाले व्यपारियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नुकसान से बचने के लिए और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हर व्यापारी कुछ न कुछ नए जुगाड़ व तरीके आजमा रहा है जिससे की उनके व्यापार की गाड़ी वापस पटरी पर वापस आ सके। ऐसे में कई सारे लोग अपने अनोखे तरीकों से लोगों का ध्यान आकर्षित किये हुए हैं।
इन्हीं में से एक है पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ में सैलून चलाने वाले अविनाश बोरूंदिया और विक्की वाघमारे। लॉकडाउन लगने के बाद कई महीनों तक व्यापार व दुकाने बन्द थीं। लॉकडाउन खुलने के बाद हर जगह व्यापार इत्यादि में काफी मन्दी देखने को मिला। इसी तरह यहाँ भी लॉक-डाउन के बाद सैलून खुलने की अनुमति मिली लेकिन ग्राहकों का आना पहले से काफी कम हो गया था, इसलिए अविनाश और विक्की ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक नया तरीका आजमाया। भारतीय लोगों को सोना काफी पसन्द होता ही है', इसलिए उन्होंने सोने के उस्तरे से शेविंग करने के आइडिया के बार में सोचा। उन्होंने 4 लाख रुपए की 8 तोले सोने का एक उस्तरा बनवाया, और लग गए अपने काम पर।
जैसे-जैसे लोगों को पता चला कि इस सैलून सोने के उस्तरे से दाढ़ी बनाई जाती है तो लोगों का ध्यान यहाँ आकर्षित हुए और यहाँ उनका आना शुरू हो गया। अब दूर दूर से लोग सोने से बने उस्तरे से शेविंग कराने के लिए यहाँ आ रहे हैं। सोने से बने उस्तरे से शेविंग करने के लिए इन्होंने ज्यादा चार्ज नहीं रखा है। एक बार के शेविंग के लिए ग्राहक से मात्र 100₹ ले रहे हैं। दुकानदार ने बताया कि इसके पीछे उनका उद्देश्य हैं कि हर तरह के लोग चाहे अमीर हो या गरीब सोने के उस्तरे से शेविंग कराने का मजा ले पाए और ये शौक पूरा कर पाए। वो आम लोगो को भी लग्ज़री फील देना चाहते हैं, इसलिये उन्होंने बस 100 रुपये शेविंग चार्ज रखा है। यहाँ सोने से बने उस्तरे से शेविंग कराने के लिए लगातार ग्राहकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसको देखकर सैलून के मालिक अविनाश और विक्की, और भी 2-3 सोने के उस्तरे बनवाने का विचार कर रहे हैं ताकि हर कोई आसानी से ये सोने के उस्तरे वाली शेविंग करा पाए।
बताया जा रहा है कि 4 लाख रुपये के इस 18 कैरेट सोने के उस्तरे को राजस्थानी नक्काशी के साथ बनाया गया है जो कि पिंपरी क्षेत्र के एक सोनार ने बनाया है। इस सोने के रेजर की सुरक्षा के लिए सैलून में एक विशेष लॉकर की व्यवस्था की गयी है।
Tags : gold shaving razor

0 Comments