सबसे बड़ी केंद्रीय जेल कौन सी है - Which is the Largest central prison in India
भारत की सबसे बड़ी जेल कहाँ हैं ?
भारत का सबसे बड़ा जेल तिहाड़ जेल (Tihar Jail) हैं । तिहाड़ जेल दिल्ली में स्थित हैं । अधिकतम सुरक्षा के साथ
Interesting Facts about Tihar Jail - तिहाड़ जेल से जुड़े रोचक तथ्य
◆ दक्षिण एशिया में सबसे बड़ा जेल परिसर है। यह दिल्ली के चाणक्यपुरी से 7 किमी दूर स्थित तिहाड़ा गाँव में स्थित है। इसके आसपास के क्षेत्र को 'हरि नगर' नाम से जाना जाता है।
◆ तिहाड़ जेल को तिहाड़ आश्रम भी कहा जाता है । यह एक जेल की बजाय एक सुधारक संस्था है जो कि शिक्षा के माध्यम से कैदियों को बदलने का प्रयास करती है और व्यावसायिक कौशल में भी प्रशिक्षण प्रदान करती है ।
।
◆ तिहाड़ जेल 1957 से अस्तित्व में है और इसमें 5200 कैदियों को रखने की क्षमता है ।
◆ जेल के अपने परिसर में एक उद्योग भी है, जो कि कैदियों द्वारा चलाया जाता है जिससे उनका आत्म सम्मान बढ़ता है और उन्हें देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में सुधारने का भी मौका मिलता है ।
◆ तिहाड़ जेल में "तिहाड़ ओलंपिक" नाम से खेलों का आयोजन होता हैं । जिसमें वॉलीबॉल, क्रिकेट, बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, शतरंज, कैरम आदि खेल खिलाये जाते हैं।
◆ तिहाड़ जेल में खुद का रेडियो स्टेशन भी है जो कि कैदियों द्वारा चलाया जाता हैं ।
◆ इस जेल के कैदियों में आपस में मारपीट और झगड़ा होना सादारण बात है। बता दें कि इसका निर्माण 1957 में खतरनाक कैदियों के लिए किया गया था।यह जेल दिल्ली की सबसे छोटी जेल थी । लेकिन इसमें कैदी बदते ही गए और इसको बड़ा बनाना पड़ा। यह जेल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है।
Tags : bharat ki sabse badi jail kaha hai ,bharat ki sabse badi central jail konsi hai , sabse badi central jail

0 Comments