भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय कौन सा हैं - Which is the largest library in India?

Intresting facts about National library  -  राष्ट्रीय पुस्तकालय के बारे में रोचक तथ्य


प्राचीन काल से ही भारत शिक्षा का केंद्र रहा है। आदि काल में  विदेशों से छात्र ज्ञान हासिल करने के लिए भारत में आते थे। भारत में बहुत बड़ी बड़ी स्कूल  , कॉलेज और यूनिवर्सिटी हैं और ज्यादातर सभी में पुस्तकालय ( library ) हैं । 


और आज हम जानेंगे भारत के सबसे बड़े पुस्तकालय के बारे में - 

राष्ट्रीय पुस्तकालय भारत का सबसे बड़ा पुस्तकालय हैं । यह राष्ट्रीय पुस्तकालय ( National Library ) बेल्वेडियर एस्टेट, अलीपुर, कोलकाता, (Belvedere Estate, Alipore, Kolkata ) मे स्थित है। 


National library


यह वॉल्यूम और पब्लिक रिकॉर्ड के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी लाइब्रेरी है।  2.2 मिलियन से अधिक पुस्तकों और रिकॉर्डों के संग्रह के साथ, यह देश में सबसे बड़ा है। स्वतंत्रता से पहले, यह भारत के गवर्नर-जनरल का आधिकारिक निवास था।

National Library of India History  -  भारत का राष्ट्रीय पुस्तकालय इतिहास


◆ 21 मार्च , 1836 में इस लाइब्रेरी की शुरुआत कलकत्ता पब्लिक लाइब्रेरी ( Calcutta Public Library ) के नाम से हुई थी ।  उस समय इस लाइब्रेरी के शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गरीब छात्रों को एक तय समय के लिए किताबों की सुविधा प्रदान करना था। छात्र के साथ-साथ इसे आम जनों को भी ध्यान में रखते हुए बनाया गया था।

◆30 जनवरी 1903 को कलकत्‍ता सार्वजनिक पुस्‍तकालय को बाद में इंपीरियल लाइब्रेरी के साथ मिला दिया गया तथा कई सचिवालय पुस्‍तकालयों के संग्रहों को इकट्ठा कर लिया गया । और पुस्तकालय इंपीरियल पुस्‍तकालय के नाम से जनता के लिए खोल दिया गया ।

◆ 1 फरबरी , 1953 को केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने इम्पीरियल पुस्तकालय का नाम राष्ट्रीय पुस्तकालय कर दिया । 

Data Source : National Library


Tags : India ki sabse badi library konsi hai , bharat mein sabse badi library konsi hai


Post a Comment

0 Comments