![]() |
| भारत में सबसे बड़ी नहर कोन सी है , Which is the largest canal in India |
भारत में सबसे लंबी नहर इंदिरा गांधी नहर है। पहले यह नहर राजस्थान नहर के रूप में जाना जाता था। इसे 2 नवंबर 1984 को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इंदिरा गांधी नहर का नाम दे दिया गया था।
bharat mein sabase lambi nahar kaun si hai ?
यह नहर लोहगढ़ गांव के पास पंजाब से हरियाणा में प्रवेश करती है और फिर हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील में खाराखेरा गांव के पास राजस्थान में प्रवेश करने से पहले सिरसा जिले के पश्चिमी भाग से होकर निकलती है।
और भी पढ़े.......
यह नहर पंजाब में सतलुज और ब्यास नदियों के संगम से कुछ किलोमीटर नीचे, हरिके बैराज से शुरू होकर राजस्थान राज्य के उत्तर पश्चिम में थार रेगिस्तान तक सिंचाई सुविधाओं उपलब्ध कराती है।

0 Comments