Bank Holidays in April 2021 : 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष 2021-22 चालू हो जाएगा , और पहले ही महीने ( अप्रैल ) में ही 15 दिन की छुट्टियां हैं ।
अप्रैल माह में 3 अप्रैल को बैंक का वर्किंग डे होगा , बाकी 1 और 2 अप्रैल तक कोई काम काज नही होगा । अप्रैल में सरकारी बैंक हो या प्राइवेट बैंक 15 दिन के लिए बंद रहेंगे ।
हालांकि, सभी राज्यों में बैंक की छुट्टियां नहीं देखी जाती हैं और वे विशिष्ट राज्य या क्षेत्र के अनुसार बदलती रहती हैं। पूरे देश में केवल राजपत्रित अवकाश बैंकों द्वारा देखे जाते हैं। खाते बंद होने के कारण 1 अप्रैल को सभी बैंक बंद रहेंगे। 14 अप्रैल से शुरू होकर गुवाहाटी भर में बैंक लगातार तीन दिनों तक बंद रहेंगे। पूरे पटना में बैंक होली के कारण चार दिनों तक कारोबार नहीं करेंगे।
List of bank Holiday in April 2021 - अप्रैल 2021 में बैंक अवकाश की सूची
1 अप्रैल - बैंक अपने वार्षिक खातों को बंद कर देंगे
2 अप्रैल - गुड फ्राइडे
4 अप्रैल - रविवार
5 अप्रैल - बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन
6 अप्रैल - तमिलनाडु में विधान सभा चुनाव
10 अप्रैल - दूसरा शनिवार
11 अप्रैल - रविवार
13 अप्रैल - गुढी पड़वा / तेलुगु नव वर्ष दिवस / उगादी महोत्सव / साजिबू नोंगमापनबा (चीरोबा) / पहला नवरात्र / बैसाखी
14 अप्रैल - डॉ। बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / तमिल नव वर्ष दिवस / विशु / बीजू महोत्सव / चीरोबा / बोहाग बिहू 15 अप्रैल - हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस / बोहाग बिहू / सरहुल
16 अप्रैल - बोहाग बिहू
18 अप्रैल - रविवार
21 अप्रैल - श्री राम नवमी (चैत दशािन) / गरिया पूजा
24 अप्रैल - चौथा शनिवार
25 अप्रैल - रविवार

0 Comments