दुनिया की सबसे महँगी चॉकलेट । World's most expensive Chocolate

      दुनिया की सबसे महँगी चॉकलेट 
 World's most expensive Chocolate

 पिछली पोस्ट में हमने दुनिया के सबसे महंगे बिस्कुट के बारे में जाना था इस पोस्ट में हम दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट के बारे में जानेंगे । 




दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट का नाम ट्रिनिटी ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेएर ( Trinity Truffles Extraordinaire ) हैं  । यह चॉकलेट भारतीय कंपनी ITC के लग्जरी चॉकलेट ब्रांड फैबेल (Fabelle Chocolate) ने बनाई है। कंपनी ने इसका लिमिटेड एडिशन पेश किया है। इस चॉकलेट की जिसकी कीमत 4.3 लाख रुपये प्रति किलो है । 

इस चॉकलेट को हैंडमेड लकड़ी के बॉक्स में बाजार में उतारा गया है। एक बॉक्स में 15 ग्राम की 15 ट्रफल होगी। एक बॉक्स की कीमत करीब 1 लाख रुपए होगी। यानी एक कैंडी की कीमत करीब 6667 रुपए होगी । इस चॉकलेट की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4.3 लाख रुपए प्रति किलो है। 




Duniya ki sabse mehgi chocolates
Image Source - Social Media

क्या है इस चॉकलेट में खास
आईटीसी की यह चॉकलेट तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके एक वेरिएंट में ताहितियन वनीला बीन्स के साथ टोस्टेड कोकोनट गैनेश है। तो दूसरे वेरिएंट में घाना डार्क चॉकलेट और जमैकन ब्लू माउंटने कॉफी का ब्लेंड है। तीसरे वेरिएंट में एक्स्ट्रीम वेस्ट स्रोत से हासिल सेंट डॉमिनिक डार्क चॉकलेट है। 

इस चॉकलेट को फ्रांस के मशहूर शेफ फिलिप कॉन्टिसिनी और फैबेल के मास्टर चॉकलेटियर ने मिलकर बनाया है। आपको बता दें कि फिलिप वर्तमान में 'पेस्ट्री ऑफ ड्रीम्स' के सह-संस्थापक और वहां के प्रमुख पेस्ट्री शेफ हैं।  

Duniya ki sabse mehgi chocolates konsi hai
Image Source - exchange4media.com


यह चॉकलेट शामिल हैं गिनीज रिकॉर्ड में 
सबसे महंगा होने की वजह से 'ट्रिनिटी - ट्रफल्स एक्ट्राऑर्डिनेयर' चॉकलेट का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इस चॉकलेट ने इसके पहले साल 2012 में बने 'चॉकोलेटियर फ्रिट्ज क्निपशिल्ड्ट ली मैडेलाइन ऑ ट्रफल' चॉकलेट के गिनीज रेकॉर्ड को तोड़ दिया है।  फ्रांस के इस चॉकलेट के एक पीस की कीमत 17,727.5 रुपये थी।

Post a Comment

0 Comments