दुनिया की सबसे महँगी घड़ी कौन सी हैं । Which is the world's most expensive watch.

 दुनिया की सबसे महंगी घड़ी | DUNIYA KI SABSE MEHNGI GHADI | MOST EXPENSIVE WATCHES IN 2021


Duniya ki sabse mehgi ghadi


पिछली पोस्ट में हमने दुनिया के सबसे महँगे घर के बारे में जाना था , आज हम दुनिया की सबसे महँगी घड़ी के बारे में जानेंगे - World's most expensive watch


दुनिया की सबसे महँगी घड़ी का नाम Patek Philippe Grandmaster Chime 6300A-010  हैं । इस  विशेष कलाई घड़ी को 31 मिलियन स्विस फ़्रैंक ( 226 करोड़ रुपये ) में नीलामी में खरीदा गया । यह रिकॉर्ड एक चैरिटी ऑक्शन में बनाया गया। Patek Philippe की पहली और एकमात्र ग्रैंडमास्टर Chime 6300A-010 विशेष रूप से नीलामी के लिए बनाई गई थी। इसने सबसे अधिक कीमत हासिल की और अब यह दुनिया की सबसे महंगी घड़ी है । 


सन 2019 में बिकी यह घड़ी

वर्ष 2019 में इस दुनिया की सबसे महँगी घड़ी की नीलामी हुई । यह दुनिया की सबसे महँगी Wrist Watch स्विट्जरलैंड की लग्जरी वॉच निर्माता कंपनी Patek Philippe हैं ।


Sabse mehgi ghadi duniya ki
Image Source - Navbharattimes


चैरिटी के लिए नीलाम किया गया था घड़ी को

Only Watch के नाम से इस चैरिटी का आयोजन किया गया था , जो कि स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुई । Patek Philippe की घड़ी Grandmaster Chime 6300A-010 को खास तौर पर तैयार किया गया था। जिस दौरान लोग ये उम्मीद कर रहे थे कि ये घड़ी करीब 2.5 मिलियन स्विस फ्रैंक बिक सकती है। लेकिन ये 31 मिलियन स्विस फ्रैंक में बिकी। क्योंकि ये घड़ी चैरिटी नीलामी के लिए तैयार की गई थी और नीलामी चैरिटी के लिए की गई इसलिए इसकी पूरी रकम को डोनेट कर दिया गया था।

Duniya ki sabse mehgi watch
Image Source - navbharattimes


 इस घड़ी के कुछ फ़ीचर 

Grandmaster Chime 6300A-010 ऐसी  इकलोती घड़ी है जो स्टेनलैस स्टील से बनी हैै और इसमें दो डायल हैं। इसमें पांच चिमिंग मोड भी हैं, जिनमें से दो को दुनिया के पहले के रूप में पेटेंट किया गया है। इस घड़ी में 4-डिजिट ईयर डिस्प्ले वाला खास कैलेंडर,खास तरह की रिंगटोन सेकेंड टाइम जोन और 24-घंटे व मिनट सबडायल , एक मिनट रिपीटर आदि फीचर्स दिए गए हैं और इस घड़ी को फ्लिप या रिवर्स भी किया जा सकता है। जहां सबसे खास बात ये कि इसका फ्रंट और बैक डायल है- एक सैमन और दूसरा ब्लैक कलर का हैं ।


छोड़ दिया Daytona Rolex को पीछे

Patek Philippe के ग्रैंडमास्टर चाइम 6300A-010 ने Daytona Rolex को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले Daytona Rolex के नाम दुनिया की सबसे महंगी घड़ी का खिताब था। इसे साल 2017 में 17.8 मिलियन डॉलर (करीब 128 करोड़ रुपये) में खरीदा गया था।


Post a Comment

0 Comments