भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन सी है | Which is the largest railway tunnel in india ?

भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग, largest railway tunnel in india
भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग, largest railway tunnel in india

■ भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन सी है ?
 Which is the largest railway tunnel in india ?


पीर पंजाल सुरंग या बनिहाल रेलवे सुरंग भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग है।

लंबाई के आधार पर एशिया की दूसरी सबसे बड़ी सुरंग


पीर पंजाल रेल सुरंग (Pir Panjal Railway Tunnel) या बनिहाल रेल सुरंग (Banihal railway tunnel) एक 11.2 किमी लम्बी रेल सुरंग है। यह एशिया की दूसरी सबसे लंबी रेलवे सुरंग भी है। यह सुरंग हिमालय के मध्य में पूर्वी पीर पंजाल श्रेणी के सबसे ऊंचे पर्वत दर्रे पर स्थित है। जो भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य के बनिहाल क़स्बे से उत्तर में हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला को जोड़ती है। इसका निर्माण 26 जून 2013 को पूरा हुआ था। इसपर रेल सेवाएँ 27 जून 2013 को शुरु हो गई थी। इस सुरंग को पार करने में रेलगाड़ी को साढ़े नौ मिनट लगते हैं।


Tag #

पीर पंजाल रेल सुरंग

बनिहाल रेल सुरंग

Banihal railway tunnel

Pir Panjal Railway Tunnel

Post a Comment

0 Comments