जानिए कि एस्ट्रोनॉट्स के स्पेससूट का सफेद रंग ही क्यों होता है। When Astronauts Wear White Spacesuits & When Orange Suit?

एस्ट्रोनॉट्स के स्पेससूट का सफेद रंग ही क्यों होता है



Astronaut अंतरिक्ष में जाने के लिए एक विशेष सूट का इस्तेमाल करते हैं जिसे स्पेस सूट कहते हैं। ये स्पेससूट कई लेयर्स में बना होता है और इसे बनाने के लिए खास तरह के कपड़ों का इस्तेमाल किया जाता है। एक स्पेससूट के अंदर हर वो जरूरी चीज होती है जो एस्ट्रोनॉट को जिंदा रखने के लिए जरूरी होती है।जैसे पीने का पानी , ऑक्सीजन, एयर कंडीशनिंग और अन्य चीजें। इस स्पेससूट में एक छोटा लांचर भी होता है जिसके जरिये एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में काम करते वक्त छोटी उड़ान भी भर सकता है। 


एस्ट्रोनॉट इसरो का हो या नासा का या किसी भी देश का उनके बीच एक चीज कॉमन होता है ,वो है उनके स्पेससूट का सफेद रंग। कोई भी एस्ट्रोनॉट अपने देश के झंडे के रंग का स्पेससूट भी नहीं पहन सकता है, और उसे सफेद रंग का स्पेससूट पहनना आवश्यक है। और यही सफेद रंग इन एस्ट्रोनॉट की जान बचाता है। अब आप सोचेंगे कि हमने तो सफेद के अलावा भी कि रंग के स्पेससूट देखे हैं। 

तो आपको बता दें कि शुरुवाती दिनों में स्पेससूट का रंग सफेद नहीं होता था नासा के सबसे शुरुवाती स्पेस मिशन में से एक प्रोजेक्ट मरक्यूरी में एस्ट्रोनॉट के स्पेससूट का रंग सिल्वर रंग का था लेकिन उस मिशन में किसी भी एस्ट्रोनॉट ने अपने स्पेसशिप से बाहर जा कर काम नहीं किया था या स्पेसवॉक ( spacewalk ) नही किया था, इसलिए उनके स्पेससूट के रंग के ऊपर भी कुछ खास ध्यान नहीं दिया गया था। 

लेकिन अगर अंतरिक्ष में स्पेसशिप के बाहर निकल कर काम करना है तो स्पेससूट का रंग Highly Reflective होना बहुत जरूरी होता है। और सफेद रंग ही ऐसा रंग है जो highly रिफ्लेक्टिव है जो सूर्य की पराबैंगनी और अन्य हानिकारक किरणों को सबसे ज्यादा परावर्तित करता है और वो किरणें एस्ट्रोनॉट के शरीर मे नहीं प्रवेश करती हैं। सफेद वाले स्पेस सूट को  EVAS यानि एक्स्ट्रा विहाइकुलर एक्टिविटी सूट कहते हैं।

हमारी पृथ्वी के वातावरण में नैसर्गिक आवरण ( Natural cover ) होता है जिसका नाम है ओज़ोन लेयर ( Ozone layer )  जो सूर्य से पृथ्वी पर आने वाली हानिकारक विकिरण से हमारी रक्षा करता है। लेकिन अंतरिक्ष में काम करने वाले एस्ट्रोनॉट्स के पास वैसी प्राकृतिक शील्ड नहीं होती जो उन्हें हानिकारक विकिरण से बचा सके और इसीलिए उनके सूट का रंग सफेद होता है जो सूर्य से आने वाली खतरनाक रेडिएशन से उन्हें बचाता है।

लेकिन सफेद ही एकलौता रंग नहीं है जो एस्ट्रोनॉट्स इस्तेमाल करते हैं आपने देखा होगा कि स्पेसशिप में प्रवेश करते समय और पृथ्वी पर लौटते समय एस्ट्रोनॉट्स ऑरेंज रंग का स्पेससूट पहनते हैं। इसके पीछे भी एक खास वजह है, ऑरेंज कलर काफी भड़कीला(Vibrant) होता है और काफी दूर से भी आँखों को आसानी से दिखाई देता है, इसीलिए अगर पृथ्वी पर लौटते समय अगर अंतरिक्षयान में कुछ गड़बड़ी हो जाती है तो एस्ट्रोनॉट्स पानी में एमरजेंसी लैंडिंग करते हैं तो उनके पहने हुए ऑरेंज रंग के स्पेससूट के वजह से ही उन्हें ढूंढने और पानी से बाहर निकालने में आसानी होती है। हमारे गगनयान मिशन में जाने वाले व्योमनौट्स के स्पेससूट का रंग भी ऑरेंज होने वाला है। उन्हें सफेद रंग के स्पेससूट की तभी जरूरत पड़ेगी जब वे अंतरिक्ष में Spacewalk के लिए यान से बाहर निकलेंगे। अंतरिक्ष यात्री जो ऑरेंज स्पेस सूट पहनते हैं उसना नाम ACES यानि एडवांस क्रू एस्केप सूट कहते हैं।

Post a Comment

0 Comments