भारत का सबसे लंबा पुल
India's longest Bridge
भारत का सबसे लंबा नदी पुल
हम इस पोस्ट में भारत का सबसे बड़ा पुल का नाम और भारत का सबसे बड़े रेल-सड़क पुल का नाम जानेंगे■ भारत का सबसे लंबा सड़क पुल कौनसा हैं ?
Which is the longest road bridge in India ?
भारत का सबसे लंबा सड़क पुल ढोला-सदिया पुल हैं , जिसे भूपेन हजारिका सेतु के नाम से भी जाना जाता है । यह पुल असम के ढोला को अरुणाचल प्रदेश के सादिया शहर से जोड़ता है। यह पुल लोहित नदी पर बना हुआ हैं , जो कि ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी हैं ।
लंबाई - 9.15 कि.मी. ( 3000 फ़ीट )
चौड़ाई - 12.9 मी. ( 42 फ़ीट )
निर्माण प्रारंभ - 2011
निर्माण बंद - 10 मार्च 2017
उद्घाटन हुआ - 26 मई 2017 ( प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा )
( चालू हुआ )
आधिकारिक नाम - भूपेन हजारिका सेतु
लागत - 256 करोड़
उद्देश्य - इस पुल को बनाने के प्रमुख दो उद्देश्य थे पहला असम और अरुणाचल प्रदेश की दूरी को कम करने में जबकि दूसरा भारतीय सेना के वाहन को अरुणाचल प्रदेश में पहुँचाने के लिए।
क्यों रखा गया भूपेन हजारिका सेतु नाम
इस पुल का नाम महान गायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखा गया हैं । असम का सदिया वही जगह है, जिसकी मिट्टी ने भूपन हजारिका जैसी शख्सियत को जन्म दिया, जिन्होंने गीत संगीत की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी। जिसके नाम से संगीत की दुनिया दमक उठती है, जिसकी आवाज़ से गायकी की दुनिया गूंज उठती है ।
और अधिक जानकारी भूपेन हजारिका पुल के बारे में
■ भारत का सबसे लंबा रेल-सड़क पुल कौनसा हैं ?
Which is the longest rail-cum-road bridge in India ?
बोगीबील ब्रिज ( Bogibeel Bridge ) भारत का सबसे लम्बा रेल-सह-सड़क सेतु ( longest rail-cum-road bridge in India ) है।
निर्माण प्रारंभ - 21 अप्रैल 2002
निर्माण बंद - दिसम्बर 2018
लंबाई - 4.94 किलोमीटर (16,200 फीट)
भारत के असम राज्य में ब्रह्मपुत्र नदी पर बना एक पुल है। इस पर रेलपथ तथा सड़कपथ दोनों बने हुए हैं। यह पुल असम के धेमाजी जिला और डिब्रूगढ़ जिला को जोड़ता है। यह भारत का पाँचवा सबसे बड़ा पुल है तथा एशिया का दूसरा सबसे लंबा रेल-रोड सेतु है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 25 दिसम्बर 2018 को सुशासन दिवस के अवसर पर किया था।
बोगिबील पुल के बारे में अधिक जानकारी
Tags : bharat ka sabse lamba sadak pul 2021 ,sabse lamba pul bharat ka , bharat ka sabse lamba pul 2021

0 Comments