जानिए भारत के कुछ रहस्यमयी जगहों के बारे में । Mysterious Places in India.

Mysterious place of India


भारत में न जाने कितनी ऐसी जगहें है जो रहस्यों से भरी हैं और इन जगहों से आजतक पर्दा नहीं उठ पाया है। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसे रहस्यमयी और अद्भुत जगहों के बारे में बताते हैं जिनके रहस्यों के बारे में शायद ही आपने सुना होगा।


Twin village kerala

1.केरल का ट्विन गाँव (Twin Village of Kerala )


केरल राज्य अपनी कई खूबियों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ का एक गाँव जिसका असली नाम है कोढिनी लेकिन उसे कहा जाता है ट्विन टाउन (Twin Town) और ट्विन विलेज (twin village)। क्योंकि इस गाँव मे कुल 600 से भी ज्यादा जुड़वे लोग हैं। पूरी दुनिया का ट्विन्स औसत अगर हम देखे तो हर 1000 डिलीवरी में 4 ट्विन्स पैदा होते हैं लेकिन इस गाँव मे हर 1000 डिलिवरी में 42 ट्विन्स जन्म लेते हैं। इसके पीछे की वजह जानने की बहुत कोशिशें की गई लेकिन अभी भी इसके पीछे का कोई ठोस कारण नहीं मिला।




Lothal


2.लोथल : Lothal

सिंधु घाटी सभ्यता को लेकर आज भी कई रहस्य बने हुए हैं, सिंधु घाटी सभ्यता का एक ऐसा ही विलुप्त शहर भारत में गुजरात राज्य के भाल क्षेत्र में मिला था, जहाँ खुदाई करने पर कई रहस्य सामने आए । इस शहर को नाम दिया गया था 'लोथल'। लगभग 4400 साल पुराने इस शहर की खोज सन 1954 में हुई थी। इसकी खुदाई का काम 13 फरवरी 1955 को शुरू हुआ था। उत्खनन करने पर यहाँ काफी अच्छे तरीके से बसाया हुआ पूरा शहर मिला है। धूप में पकाई गई ईंटो से बने हुए कई कमरों वाले कई मकान मिले हैं। यहाँ उत्खनन स्थल के पास ही एक पुरातत्व संग्रहालय स्थित है जिसमें यहाँ उत्खनन में मिली चीजें रखी हुई है। यहाँ खुदाई में एक बंदरगाह भी मिला था , इस बंदरगाह से मिश्र और मेसोपोटामिया से बड़े व्यापारिक जहाज आते जाते थे। यहाँ से मोती और कीमती गहने पश्चिम एशिया और अफ्रीका आदि देशों में भेजे जाते थे। इस पूरे जगह को देखने के बाद हम ये कह सकते हैं कि प्राचीन समय में लोथल में रहने वाले लोग नगर नियोजन और स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में माहिर थे।






Amarnath gufa

3.अमरनाथ की गुफा

इस पवित्र हिन्दू तीर्थ स्थल की खास बात ये है कि यहाँ बर्फ से प्राकृतिक शिवलिंग का निर्माण होता है। जो लाखों करोड़ों हिन्दू भक्तों की आस्था का केंद्र है। आश्चर्य की बात यह है कि इस शिवलिंग का निर्माण ठोस बर्फ से होता है, लेकिन इस गुफा के आसपास आपको चारों तरफ कच्ची बर्फ ही देखने को मिलेगी। विज्ञान के अनुसार बर्फ को जमने के लिए 0℃ तापमान जरूरी है। लेकिन अमरनाथ यात्रा हर साल जून जुलाई में शुरू होती है। तब इतना कम तापमान सम्भव नही होता। इस बारे में कुछ शोधकर्ताओं ने ये तर्क दिया है कि अमरनाथ गुफा के आसपास और उसकी दीवारों में मौजूद दरारों और छोटे छोटे छिद्रों में से ठंडी हवा बहती है इससे गुफा में और उसके आसपास की बर्फ जमकर शिवलिंग का आकार ले लेती है। लेकिन इस बात को आजतक कोई साबित नही कर पाया है। लेकिन अगर ऐसा है भी तो भी ऐसे कई सारे शिवलिंग के आकार के बर्फ जमने चाहिये लेकिन वहाँ केवल अमरनाथ शिवलिंग के अलावा कोई बर्फ की शिवलिंग मौजूद नहीं है।




Roopkund jheel mystery

4.कंकालों वाली झील ,रूपकुंड झील उत्तराखंड

रूपकुंड झील भारत में एक ऐसी झील हैं ,जहाँ पर  500 से अधिक नर कंकाल मिले हैं । यह झील उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक हिम झील है । रूपकुंड झील हिमालय पर लगभग 5029 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। 


इतने ज्यादा कंकाल मिलने के कारण बहुत सवाल खड़े होते हैं कि रूपकुंड झील में मिलने वाले कंकाल किन लोगों के हैं ? कैसे हुई  इन लोगों की मौत ?  कहाँ से आये थे ये लोग और कहां जा रहे थे ?

इसको लेकर बहुत सारी थ्योरी सामने आयी , लेकिन , इसके पीछे की सच्चाई क्या इसका अभी तक पता नहीं चल पाया । इस रूपकुंड झील के कई रहस्य आज भी इसके भीतर दफन हैं। इन्हीं कारणो से  इस झील को 'कंकालों वाली झील' , कपाल झील ,रहस्यमयी झील के नाम से जाना जाता हैं । 

तो ये थें भारत के कुछ रहस्यमय जगह जहाँ अभी और शोध करने की आवश्यकता है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो भविष्य में इनके रहस्यों से पर्दा जरूर उठेगा।


Post a Comment

0 Comments