एंटीलिया - दुनिया का सबसे महंगा निजी स्वामीत्व वाला घर । The most expensive privately owned house in the world

 भारत में सबसे महँगा घर कौनसा हैं ?

Bharat mein sabse mehga ghar kiska hai ?



एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा निजी स्वामीत्व वाला घर है। ( दुनिया का सबसे महँगा घर “बकिंघम पैलेस”  हैं , लेकिन स्वामित्व ब्रिटिश सरकार का हैं )  इस प्रकार दूसरे शब्दों में कहें तो मुकेश अंबानी का घर “एंटीलिया” दुनिया का सबसे महंगा घर है।


इस घर के मालिक रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी है ।मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में आता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे और शानदार घरों में से एक में रहते हैं। आइए अब जानते हैं कुछ रोचक तथ्य एंटीलिया के बारे में - Amazing facts about Antilia 

Antila ke baare mein hindi mein
Image Source - Social Media

◆एंटीलिया अल्टामाउंट रोड कम्बाला हिल मुंबई पर स्थित है । दुनिया का सबसे महंगा निजी घर कहा जाता है ।

◆ इसको बनाने में करीब दो अरब डॉलर (लगभग 10 हजार 500 करोड़ रुपए) का खर्च आया है।

◆ एंटीलिया का निर्माण सन 2006 से शुरू हो गया था । अमेरिका की फर्म Perkins and Will , Leighton Contractors , Hirsch Bedner Associates और B. E. Billimoria & Company Ltd ने मिलकर एंटीलिया का निर्माण किया । सन 2010 में एंटीलिया घर  पूरी तरह से तैयार हो चुका था ।

◆ मुकेश अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं। घर में जरूरत का हर सामान मौजूद है। एंटीलिया में करीब तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल हैं। 


Image Source - Jagrantimes


◆ गर्मी से बचने के लिए इस घर में आईस रूम भी बनाया गया है। हर फ्लोर का इंटीरियर अलग-अलग है। 

◆ एंटीलिया” की ऊंचाई लगभग 173 मीटर ( 568 फीट ) है  ।  एंटीलिया करीब चार लाख स्क्वेयर फीट एरिया में फैला हुआ है, जो 1 एकड़ से भी ज्यादा जगह घेरे हुए है। इस घर में 27 मंज़िल हैं  , वैसे इतनी ऊँचाई में 60 मंज़िल हो सकती हैं ।

Image Source - Indiatoday

◆इस घर का डिजाइन इस प्रकार से बनाया गया है कि यह है अधिकतम 8 रिक्टर स्केल भूकंप के झटके भी झेल सकता है

◆ एंटीलिया में एक बॉलरूम है। उसकी छत क्रिस्टल से सजाई गई है। 

◆ इस घर में  छह फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं। सांतवे फ्लोर पर अम्बानी परिवार की कारों के लिए एक कार सर्विस स्टेशन हैं ।

◆ एंटीलिया में पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है।

◆ “एंटीलिया” में 9 लिफ्ट, 1 स्पा, 1 मंदिर, सोने की नक्काशी , एक योगा स्टूडियो और चैण्डेलयर शीशो से बना हुआ एक बॉल रूम हैं ।

◆ एंटीलिया दुनिया का सबसे महंगा निजी स्वामीत्व वाला घर है।

◆ एंटीलिया में पूरा एक आर्टिफिशियल बर्फ से बना हुआ रूम भी है, उसके अलावा एक सुंदर हैंगिंग गार्डन भी इसमें बनाया गया है।

Antilia helipad image
Image Source - Social Media

◆ एंटीलिया की छत पर 3 हैलीपेड भी बने हुए हैं। एंटीलिया ऐसा इकलौता घर है जिसमें तीन हेलिपैड हैं।

◆ अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम “एंटीलिया” रखा गया है ।

◆ मुकेश अंबानी के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है। इनके पास Maybach 62, Mercedes S class, Bentley Flying Spur, Rolls Royce Phantom और ब्लैक Mercedes SL500 सहित कई luxury cars हैं।

◆ इस घर में  600 कर्मचारी काम करते हैं, जो हमेशा इसकी देखभाल करते हैं। यहां के कर्मचारी ऐसे रहते हैं जैसे 7 star होटल में रह रहे हो, और वह एनी टाइम AC में रहते हैं ।

Post a Comment

0 Comments