IPL में किसी एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड किस टीम के नाम पर है | highest score in any one innings in the Indian Premier League

highest-score-in-any-one-innings-in-ipl
IPL में किसी एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड


Which team holds the record for the highest score in any one innings in the Indian Premier League?



इंडियन प्रीमियर लीग में किसी एक पारी में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के नाम पर है। जिसमे क्रिस गेल की 175 रन की तूफानी पारी की खेलते हुए 2013 में आरसीबी ने 20 ओवर में 263 रन का स्कोर खड़ा किया था।  इसके जवाब में पुणे वॉरियर्स की टीम महज 133 रन ही बना पाई और आरसीबी ने 130 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।


इंडियन प्रीमियर लीग में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर कोंन सी टीम है।


एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भी आरसीबी है। आरसीबी ने सन 2016 में गुजरात लॉन्यस के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। आरसीबी के लिए इस मैच में विराट ने 109 और डिविलियर्स ने 129 रन की पारी खेली थी। आरीसीबी इस मैच को 144 रन से जीतने में कामयाब रही थी।

Post a Comment

0 Comments