भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग कौनसी हैं । Which is the longest road tunnels in India

भारत की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग कौनसी हैं ? 

Which is the longest Highway tunnels in India ?


chenani-nashri-tunnel-renamed-as-shyama-tunnel
‘चेनानी – नैशारी सुरंग’कहा पर है और इसका नया नाम क्या है


भारत की सबसे लंबी सड़क सुरंग- 9.2 किलोमीटर लंबी ‘चेनानी – नैशारी सुरंग’  हैं । 9.2 किलोमीटर की यह सुरंग देश की सबसे लंबी आधुनिक सुरंग है, जो उधमपुर को जम्मू में रामबन से जोड़ती है। देश की सबसे लंबी चेनानी नाशरी सुरंग जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बनकर तैयार है।
यह सुरंग एशिया की द्वि-दिशात्मक आवागमन की सबसे लंबी सुरंग है। चेनानी – नैशारी सुरंग का नया नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग हैं ।

चेनानी-नाशरी सुरंग जिसे पत्नीटॉप सुरंग के नाम से भी जाना जाता है । 

चेनानी-नाशरी सुरंग 9.28 किलोमीटर है। यह देश की सबसे लंबी  टनल में से एक है जो रामबन जिले में भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर स्थित है। इसका कार्य वर्ष 2011 में आरम्भ हुआ तथा उद्धघाटन 2 अप्रैल 2017 को किया गया। 


chenani nashri tunnel ka naya name kya hai

इस सुरंग के बनने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 30.11 km रह गयी। जिससे यात्रा समय में दो घण्टे की कटौती हो गयी। 

सर्दियों में बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर परेशानी होती थी तथा हर साल शीतकाल में कई बार वाहनों की लम्बी कतार लग जाती थी। कई बार कई दिनों तक कतार में रहना पड़ता था। इस नई सुरंग ने इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम की समस्या को कम किया है।

Post a Comment

0 Comments