थार रेगिस्तान ग्रेट इंडियन डेजर्ट इन हिंदी ( The Great Indian Desert in Hindi )
■ भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है ?
Which is the largest desert of India ?
भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान थार है जोकि भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है जिसे थार मरुस्थल के नाम से जाना जाता है । थार को The Great Indian Desert के नाम से भी जाना जाता हैं ।
अब जानते हैं थार मरुस्थल से जुड़े कुछ तथ्य ......
![]() |
| Image Source : Social Media |
● यह दुनिया का 17 वां सबसे बड़ा रेगिस्तान है, और दुनिया का 9 वां सबसे बड़ा उपोष्णकटिबंधीय रेगिस्तान ( Subtropical desert ) है।
● थार मरुस्थल 200,000 वर्ग किमी (77,000 वर्ग मील) में फैला हुआ है । जिसमें से थार मरुस्थल का 85% भारत में आता है और शेष 15 % पाकिस्तान में । भारत में थार मरुस्थल 170,000 वर्ग किमी (66,000 वर्ग मील) फैला है और शेष 30,000 वर्ग किमी (12,000 वर्ग मील) पाकिस्तान की सीमा के अंदर आता है ।
● राजस्थान के अलावा थार मरुस्थल गुजरात , पंजाब और हरियाणा में फैला हुआ है । थार रेगिस्तान का 60% से अधिक हिस्सा राजस्थान राज्य में है ।
● भारत के राजस्थान की 40% आबादी थार मरुस्थल में निवास करती है ।
● गुजरात में भी कच्छ क्षेत्र में रेगिस्तान को देखा जा सकता है। यहां का रेगिस्तान दुनिया का सबसे अलग रेगिस्तान है जो कि सफेद है। आपतौर पर रेगिस्तान पीले होते हैं परंतु यह सफेद है। यह सफेद रेगिस्तान रेत का नहीं, बल्कि नमक का है। इसे द ग्रेट रण ऑफ कच्छ कहते हैं।
● राजस्थान में मरू समारोह - फरवरी में पूर्णमासी के दिन पड़ने वाला एक मनोहर समारोह है। तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह में प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया जाता है।
Tags : Bharat ka sabse bada registan konsa hai , सबसे बड़ा रेगिस्तान भारत का


0 Comments