भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौन सा हैं । Which is the largest zoo in India?

पिछली पोस्ट में हमने भारत के सबसे बड़े पशु मेले के बारे में जाना था , आज हम भारत के सबसे बड़े चिड़ियाघर के बारे में जानेंगे और वह कहाँ पर स्थित हैं । 

चिड़ियाघर को शुद्ध हिन्दी में पशु वाटिका, प्राणी उद्यान और अंग्रेजी में जू (zoo) कहा जाता है ।


भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौनसा हैं



भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कौनसा हैं ? 

bharat ka sabse bada chidiyaghar konsa hai ?

Which is the largest zoo in India?

भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर अरीगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क (AAZP) ( Arignar Anna Zoological Park ) हैं  , जो कि वंडलूर , चेन्नई , कोलकाता में स्थित हैं ।


rhinoceros



◆ इस चिड़ियाघर की स्थापना 1855 में हुई थी , और इस Zoo को Madras Zoo के नाम से जाना जाता था। लेकिन तब 1955 में इसका नाम बदला गया। इसे आम जनता के लिए 24 जुलाई 1985 को खोला गया।

◆ अरीगनर अन्ना चिड़ियाघर 1505 एकड़ ( 602 हेक्टेयर ) में फैला हुआ हैं । इसमें से 228 एकड़ में  एक पशु – पक्षियों के पुनर्वास और बचाव सेंटर बना हैं   ।

◆  यह भारत का पहला सार्वजनिक चिड़ियाघर है।

◆ चिड़ियाघर में प्रवेश द्वार के पास एक वन संग्रहालय भी है, जो कीड़ों, पौधों, खनिजों, अयस्कों और अन्य के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

◆ चिड़ियाघर का नाम तमिल राजनेता अन्नादुराई के नाम पर रखा गया है जिसे आमतौर पर अरिंगार अन्नादुरई (Arignar Anna ) कहा जाता है ।

◆ चिड़ियाघर वंडलूर रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र के भीतर स्थित है। 

◆ इस चिड़ियाघर में  अनेक पशु – पक्षी मौजूद हैं , मुख्य रूप से बाघ, तेंदुआ, शेर (संकर), जंगली कुत्ता, शेर-पूंछ वाला मकाक, नीलगिरि लंगूर, लकड़बग्घा, सियार, काला हिरण, भारतीय बाइसन, भौंकने वाले हिरण, सांभर, हिरण, मगरमच्छ, सांप, पानी के पक्षी, भारतीय गैंडे , इत्यादि मौजूद हैं।

◆ इस पार्क में पशु - पक्षियों के अलावा बड़ी संख्या में पेड़ पौधे भी मौजूद हैं।


और अधिक जानकारी के लिए आप चिड़ियाघर की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है ।



Post a Comment

0 Comments