World’s biggest YouTube Channel, T-Series has achieved another YouTube milestone by being the first one to cross an astonishing #100MillionSubscribers.
— T-Series (@TSeries) May 29, 2019
Thank you for being part of our journey. T-Series - Making India Proud. 🇮🇳@itsBhushanKumar #bharatwinsyoutube pic.twitter.com/s5Haz0bBT4
T-Series चैनल से जुड़े हुए कुछ फैक्ट
T-Series ने 13 मार्च सन 2006 को YouTube अपना चैनल शुरू किया था।
अगर T-Series म्यूजिक कंपनी की स्थापना बात की जाए तो स्वर्गीय Gulshan Kumar जी ने सन 1983 में इस कंपनी की नीव रखी थी, जो आज विश्व की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी में शामिल है।
टी-सीरीज के अभी तक कुल 29 सब-चैनल्स हैं जिनमे आपको फिल्मी गाने से लेकर फिल्म के ट्रेलर आदि देखने को मिल जायेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल PewDiePie और टी-सीरीज के बीच सब्सक्राइबर्स को लेकर काफी कड़ा मुकाबला हुआ। उस समय टी-सीरीज और PewDiePie चैनल के बीच सब्सक्राइबर्स का अंतर काफी कम रह गया था। और यह डिजिटल लड़ाई काफी आगे तक पहुंच गए थी। प्यूडीपाई ने अपने चैंनल को आगे बनाये रहने के लिए यूट्यूब वीडियो बनाकर कई कैंपेन भी चलाएं पोस्ट लिखने तक PewDiePie यूट्यूब चैंनल के 96,155,234 सब्सक्राइबर्स थे। लेकिन आखिर में टी-सीरिज की जीत हुई।
अब तक का सबसे लंबा youtube वीडियो कौन सा है । What is the longest youtube video ever ?
PewDiePie यूट्यूब चैनल के संस्थापक कोन है ?
![]() |
| यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाला चैनल कौन सा है, most subscribed youtube channel |
PewDiePie के संस्थापक स्वीडिश फेलिक्स केजलबर्ग है। जिन्होंने बहुत कम समय मात्र 3 साल में ही अपने चैनल पर 66 मिलीयन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़ लिए थे। यह भी एक रिकॉर्ड है।
सबसे अधिक सब्सक्राइब वाले YouTube चैनलों की लिस्ट
Top 10 Most Subscribed YouTube Channels list
T-Series 161M (टी-सीरीज़)
PewDiePie 107M
Cocomelon – Nursery Rhymes 98M
SET India 88M
5-Minute Crafts 70M
Canal KondZilla 69M
WWE 52M
Zee Music Company 47M
Dude Perfect 47M
Justin Bieber


0 Comments