दुनिया का सबसे महँगा बल्ला
World's most expensive cricket bat
पिछली पोस्ट में हमने दुनिया के सबसे महँगे पानी के बारे में जाना था आज हम जानेंगे दुनिया के सबसे महँगे बैट -World's most expensive cricket bat
2 अप्रैल 2011 को भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कब का फाइनल मैच हुआ था । भारत में दूसरी बार विश्व कप में अपनी जीत हासिल की थी । उस मैच में जिस बैट का इस्तेमाल महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे उसी बैट ने दुनिया का सबसे महंगा बैट का रिकॉर्ड हासिल किया है ।
East Meets West नाम से हुई थी नीलामी
इस बैट की नीलामी East Meets West नाम से 18 जुलाई 2011 को लंदन में आयोजित हुई , जिसमें यह बैट R K GLOBAL SHARES & SECURITIES LTD द्वारा £100,000 ( करीब 83 लाख ) में खरीदा गया और यह दुनिया का सबसे ज्यादा पैसे में बिकने बाला बैट बना । दुनिया का सबसे महँगा बैट होने का रिकॉर्ड हासिल कर लिया । यह रिकॉर्ड Guinness world records में भी शामिल किया गया ।

0 Comments