बाइक चलाते समय आंखों से आंसू क्‍यों निकलते हैं | Why do Tear Eyes While Driving a Bike



बाइक चलाते समय आंखों से आंसू क्‍यों निकलते हैं  |  Why do Tear Eyes While Driving a Bike
बाइक चलाते समय आंखों से आंसू क्‍यों निकलते हैं, Why do Tear Eyes While Driving a Bike 

दोस्तों  आप सभी बाइक यूज कर रहे होंगे, पर आपने एक बात नोटिस की होगी जब हम बाइक चला रहे होते हैं तो कभी कभी हमारी आंखों से आंसू निकलने लगते हैं। यह सवाल आपके दिमाग में कभी ना कभी तो आया होगा  कि पीछे की क्या वजह है ? 





जब हम बाइक चलते है या  पीछे बिना चश्‍मा पहने बैठते है तो, हमारी ऑखाेें में आंसू आने लगते हैं। इन आंसूूओं के आने कारण यह कि जब तेज गति से हवा हमारी ऑखों से टकराती है तो हवा हमारी आंखों में उपस्थित नमी को सोख लेती है। हमारी आंखें उस नमी को बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक आंसू बनाती हैं जिससे आंखों में सूखापन ना हो । परन्तु आंख के जिस भाग से आंसू बाहर निकलते हैं वह भाग इतने अधिक आंसूओं को एक साथ नही रख पाता है अतिरिक्त आंसू  हमारी आंखों से बाहर आने लगते हैं। यही कारण है कि बाइक चलाते समय आंखों से आंसू निकल आते है।


यह एक सामान्य अवस्था है। इसके अलावा यदि आपकी आंखों में यह स्थिति बार-बार बनती है तो आप एक अच्छे डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।


आंखों का सूखापन ‘ड्राई आईज़’ इससे कैसे बचें


अपनी आखों को डायरेक्ट हवा से बचाकर रखें। जैसे हेयर ड्रायर, हीटर, ऐसी, पंखे की हवा और सर्द हवा आदि।

ठंड में हीटर से थोड़ा दूर ही रहें, ये आंखों में सूखेपन और को बढ़ाता है

किताब या कंप्यूटर स्क्रीन पर लगातार आखें गड़ाकर मत बैठिए, थोड़ी-थोड़ी देर में ब्रेक लीजिए।


‘ड्राई आईज़’ होने की क्या बजह है

ऊपर दी हुई जानकारी में हमने पहले बताया है कि ड्राई आईज़ सही मात्रा में आंसू न बनने की वजह से होता है। आपके आंसू पानी, एक तरह का फैटी ऑइल, और म्यूकस यानी बलगम के एक प्रकार से मिलकर बनते हैं। ये इन सभी चीज़ों के कारण ही है कि आपकी आंखें साफ़ रहती हैं और साथ ही ये इन्फेक्शन से बचाने में भी मदद करता है।



Post a Comment

0 Comments