नई बाइक / कार / वैन की नंबर प्लेट पर A / F क्यों लिखा रहता है ?
Why is A/F written on number plate of new Bike/Cars/Vans ?
हमने अक्सर देखा होगा कि जो लोग नई गाड़ियां लेते हैं तो वह लोग नंबर प्लेट पर A/F लिख देते हैं , चाहें वह दो पहिया वाहन हो या चार पहिया अधिकतर नई गाडियों की नंबर प्लेट पर आपको ये लिख मिल जाऐगा पर क्या अपने सोचा हैं कि यह A/F उन वाहनों पर क्यों लिखा रहता हैं । नहीं जानते तो कोई बात नहीं आज हम आपको बतायेगें कि नए वाहन के नंबर प्लेट पर A/F क्यों लिखा होता हैं ?
◆ कुत्ते हमारी गाड़ी का पीछा क्यों करते हैं ?
◆ गैस सिलेंडर का रंग लाल क्यों होता है ?
दरसअल मोटर वाहन अधिनियम 1989 के तहत नये और पुराने वाहनों का पंजीकृत होना चाहिए । अगर कोई भी व्यक्ति कोई वाहन बिना किसी रेजिस्ट्रेशन के चला रहा हैं , तो वह गैर कानूनी हैं । जब भी कोई व्यक्ति कोई नया वाहन खरीदता है , तो उसे एक टेम्पररी नंबर ( Temporary Number ) मिलता हैं और यदि किसी वाहन को टेम्पररी नंबर नहीं दिया जाता तो उसकी नंबर प्लेट पर A/F लिखा जाता हैं । A/F का मतलब होता है "Applied For" इसका मतलब यह है कि गाड़ी के मालिक ने गाड़ी के नए नंबर के लिए अप्लाई किया हुआ है और जब तक गाड़ी का परमानेंट नम्बर नही मिल जाता है तब तक उसको नम्बर प्लेट पर A/F या Applied For लिखने की छूट दी जाती है ।
कानूनी हैं A/F लिखना पर सीमित समय के लिए
अगर आपको टेम्पररी नंबर नही मिलता तो आप अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट पर A/F लिखवा सकते तो लेकिन यह सुविधा केवल एक हफ्ते के लिए हैं । क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय अधिकारी (RTO) द्वारा A/F लिखने की सुविधा सिर्फ उस अवधि तक के लिए दी जाती है जब तब कि आपको परमानेंट रजिस्ट्रेशन नम्बर नही मिल जाता है अगर रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद भी आप अपनी गाडी पर A/F लिखकर चलाते हो तो ये गैर कानूनी होगा और आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।

0 Comments