देश के पहले ऐसे जीवित व्यक्ति जिन पर डाक टिकट जारी किया गया कौन है | Who is the first living person in the country to whom a stamp has been issued

देश के पहले ऐसे जीवित व्यक्ति जिन पर डाक टिकट जारी किया गया कोंन है,  Who is the first living person in the country to whom a stamp has been issued
देश के पहले ऐसे जीवित व्यक्ति जिन पर डाक टिकट जारी किया गया कोन है,  Who is the first living person in the country to whom a stamp has been issued




क्रिकेट के भगवान और हमारी भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट में योगदान को देखते हुए हमारी सरकार ने उन पर एक टिकट जारी किया था। वह देश के पहले ऐसे जीवित व्यक्ति है, जिन पर 14 नवंबर, 2013 को डाक टिकट जारी हुआ।


देश के पहले ऐसे जीवित व्यक्ति जिन पर डाक टिकट जारी किया गया कोंन है,  Who is the first living person in the country to whom a stamp has been issued
देश के पहले ऐसे जीवित व्यक्ति जिन पर डाक टिकट जारी किया गया कोन है,  Who is the first living person in the country to whom a stamp has been issued


Source: Google image


उन्हें महानतम बल्लेबाज माना जाता है, उनके नाम एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट दोनों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में 100 शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले वह पहले खिलाड़ी थे। इसके अलावा वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30,000 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।


Post a Comment

0 Comments