यूपी का एक गांव ऐसा जहां नहीं हुआ एक भी अपराध | UP village with no crime

यूपी का एक गांव ऐसा जहां नहीं हुआ एक भी अपराध, UP village with no crime
यूपी का एक गांव ऐसा जहां नहीं हुआ एक भी अपराध, UP village with no crime


जी हां दोस्तों आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा आज के वर्तमान दौर में ऐसा बहुत ही कम सुनने को मिलता है । पर एक गांव ऐसा भी है जहां पर अभी तक कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ है।


UP village with no crime


इस गांव नाम है - बहेरा गांव। जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में है। पिछले रिकॉर्ड के मुताबिक आजादी के बाद से आज तक यहां मारपीट, फौजदारी, चोरी, लूट, अपहरण या हत्या जैसी कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है। यह पुष्टि सिर्फ गांव के लोग ही नहीं , वहां के स्थानीय प्रशासन ने भी की है। रामपुर बकोनिया थाने के रिकॉर्ड में यह गांव आजादी के समय से लेकर अब तक बिल्कुल बेदाग है, और कोई आपराधिक कार्य अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। इस गांव में आदर्श प्रस्तुत करते हुए हमारे देश मे एक मिसाल कायम की है।



आपकी जानकारी के लिए बता दूं ऐसा नहीं है कि किस गांव में आपसी में बाद बिबाद नहीं होता। जो कभी गांव में आपस में झगड़े की स्थिति बनती है तो स्थानीय स्तर पर वहां की पंचायत के लोग ही आपसी सहमति से अपना मामला सुलझा लेते हैं और उसके पुलिस तक पहुंचने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसलिए इस गांव की कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज अभी तक नहीं हुआ है।


Post a Comment

0 Comments