दुनिया का सबसे महँगा बिस्किट । World's most expensive biscuit

पिछली पोस्ट में हमने दुनिया के सबसे महँगे जूतों के बारे में जाना था आज हम दुनिया के सबसे महँगे बिस्कुट के बारे में जानेंगे - World's most expensive biscuit

दुनिया का सबसे महँगा बिस्कुट
Image Source - inextlive



दुनिया का सबसे महंगा बिस्कुट टाइटेनिक जहाज से पाया गया था जोकि सन 1912 में डूब गया था । उस दौरान जहाज में एक बिस्कुट मिला था जिसके बाद उसकी नीलामी की गई । इस दौरान यह बिस्‍किट दुनिया के अब तक बिके बिस्‍किट में सबसे महंगा बिका है। यह बिस्किट कुल  23,000 डॉलर लगभग 15 लाख में नीलाम हुआ है। Spillers And Bakers कंपनी का  बिस्किट  सर्वाइवल किट में मिला था। बिस्किट उस टाइटेनिक जहाज में मिला इकलौता बिस्किट था। इस बिस्किट को एक पैसेंजर ने एक लाइफ़बोट पर हिफ़ाज़त से रख लिया था। जिसके बाद इसे घटना के बाद निशानी के तौर पर सहेज कर वाटरप्रूफ लिफाफे में रख दिया था। इस बिस्किट के खरीदार ग्रीस के हैं।



Post a Comment

0 Comments