एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी सृष्टि गोस्वामी | Srishti Goswami One-Day Chief Minister of Uttarakhand on January 24

एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, Srishti Goswami One-Day Chief Minister of Uttarakhand
एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, Srishti Goswami One-Day Chief Minister of Uttarakhand


सृष्टि गोस्वामी (Srishti Goswami) जो कि उत्तराखंड के हरिद्वार रहने वाली है, आज 24 जनवरी को उन्हें एक दिन के लिये सीएम के रूप पद पर बिठाया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat - Chief Minister ) द्वारा दी गई है। यह देश के इतिहास में पहला मौका है जब किसी सीएम के रहते हुए 1 दिन के लिए किसी अन्य व्यक्ति को CM/चीफ मिनिस्टर की कुर्सी पर बिठाया जाएगा। अगर आपने अनिल कपूर की नायक मूवी देखनी होगी तो आप समझ जाएंगे यह कुछ ठीक उसी तरह कहानी से प्रेरित लगता है। 



चीफ मिनिस्टर ऑफिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सृष्टि गोस्वामी को बालिका दिवस के मौके इस पद पर बिठाया जाएगा और उन्हें मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते हुए उत्तराखंड में हुए विकास कार्यों की समीक्षा और 12 अलग अलग विभाग के सभी अधिकारी से योजना की सफलता पर 5-5 मिनट का प्रेजेंटेशन भी लेगी।



एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी सृष्टि गोस्वामी

1 day cm of uttarakhand

Ek din ke liye uttrakhand ki CM banegi Srishti Goswami


Srishti Goswami One-Day Chief Minister of Uttarakhand 


सृष्टि गोस्वामी के पिता जी जिनका नाम प्रवीण पुरी है। वह ग्राम दौलतपुर में छोटी सी किराना/ परचून की दुकान चलाते हैं और इनकी माताजी सुधा गोस्वामी है जो कि एक कुशल गृहिणी हैं। जब सृष्टि गोस्वामी जी के पिता जी से बात की गई तो उन्होंने कहा यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। हमारी बच्ची ने आज सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस पद पर पहुंचने के लिए लोग सपना देखते हैं, आज मेरी बेटी उस मुकाम पर पहुंच गई है। यह हमारे और पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। सभी लोग इस बात से प्रेरणा लें कि जब एक बेटी इस मुकाम को हासिल कर सकती है तो हम क्यों नहीं।



आगे माताजी ने बात करते हुए संदेश देते हुए कहा कि हमें हमें बच्चियों को आगे बढ़ने से नहीं रुकना चाहिए। बच्चियां किसी भी तरह से बच्चों से कम नहीं है और यह हमारे कुल का नाम रोशन करती हैं। आज हमारी बच्ची जिस मुकाम पर है इस बात की हमें बहुत खुशी है, और हमारा परिवार ही नहीं पूरा प्रदेश इस बात पर गर्व कर रहा है। मैं सरकार का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हूं, कि उन्होंने मेरी बेटी को इस लायक समझा।



सृष्टि गोस्वामी जी अभी क्या करती हैं उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है ?



सृष्टि गोस्वामी फिलहाल बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की से पढ़ाई कर रही है। और वर्तमान में बीएससी एग्रीकल्चर में सातवें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही हैं। सृष्टि गोस्वामी जी से बात की तो उन्होंने कहा कि उसकी प्राथमिकता यही रहेगी कि वह 1 दिन की मुख्यमंत्री के तौर पर अभी तक के हुए विकास कार्यों को देख सकें, साथ ही अगर उन्हें मौका मिलता है तो अधिकारियों को कुछ सुझाव भी देना चाहेंगी। मई 2018 में वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री भी बनीं थी।


सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कहा कि हमारे प्रदेश की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हमने यह फैसला लिया है। ताकि हमारे समाज में उनके बराबरी पर आने के लिए प्रोत्साहन मिले। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए उन्होंने एक दिन के लिये सृष्टि को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है।



Post a Comment

0 Comments