PIN का फुल फार्म क्या है, PIN ka full form kya hai

PIN का फुल फार्म क्या है, PIN ka full form kya hai
PIN का फुल फार्म क्या है, PIN ka full form kya hai


 पिनकोड में PIN का फुल फार्म (पूरा नाम) पोस्टल इंडेक्स नंबर है। 


Postal Index Number" (PIN)


PIN ka full form kya hai 


इसका उपयोग भारतीय डाक विभाग द्वारा किया जाता है। यह 6 अंकों का होता है। इस पिन सिस्टम को केंद्रीय संचार मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त श्रीराम भीकाजी वेलणकर द्वारा 15 अगस्त 1972 को पेश किया गया था। पिन कोड का पहला अंक क्षेत्र को चिह्नित करता है। दूसरा अंक उप-क्षेत्र को दर्शाता है। तीसरा अंक जिले को चिन्हित करता है, और अंतिम तीन अंक उस डाकघर की जानकारी बताते है जिसके अंतर्गत वह पता आता है। तो दोस्तो आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आप PIN का फुल फॉर्म अच्छे से समझ गए होंगे।



चलिए से उदाहरण से समझते हैं जब हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो एड्रेस डालते समय हमसे पोस्टल कोड मांगा जाता है। यह वही पिन नंबर होता है जिसके माध्यम से उस जगह की पहचान की जाती है जहां पर किसी भी प्रोडक्ट को डीलेवर्ड करना है। हमारे डाक विभाग द्वारा हर एक एरिया पिन कोड दिया गया है जिसके माध्यम से ही लोकेशन की पहचान होती है। पिन कोड के जरिए हम पता कर सकते हैं कि वो post office कहा पर मौजूद है| इसे zip कोड भी कहा जाता है। 



टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पिन का फुल फार्म होता है "Personnel Identification Number" (PIN).

यह एक प्रकार का नम्बर होता है जिसे सबसे ज्यादातर ATM card में इस्तेमाल किया जाता है। एटीएम पिन 4 डिजिट का होता है। जब हम एटीएम मशीन से पैसों का लेनदेन करते हैं तो हमें इसकी जरूरत पड़ती है।



Post a Comment

0 Comments