![]() |
| पत्नी के जन्मदिन पर 15 बच्चों के दिल की सर्जरी का तोहफा, Husband gift wife innocents smiles on her birthday |
दोस्तों जन्मदिन पर सेलिब्रेशन करना हम सभी को बहुत पसंद होता है, और इस मौके पर हम एंजॉय करने के लिए बहुत सारा खर्चा भी करते हैं। क्या कभी आपने ऐसा सोचा है कि किसी जरूरतमंद की मदद की जाए। जी है इंदौर शहर में एक ऐसा युवा जोड़ा जयसिंह और टीना जैन है, जो अपने जन्मदिन पर ऐसे बच्चों और उनके परिजन के चेहरों पर मुस्कराहट लाते है, जो कई सालों से मुस्कराना भूल गए थे। जयसिंह ने बताया, हर साल पत्नी के जन्मदिन पर वे लोग एक दिन से लेकर 15 साल तक के ऐसे बच्चों की सर्जरी कराते हैं, जो कटे-फटे होंठ, सफेद दाग, पेट की समस्या से पीड़ित है। पिछले 5 साल से वे यह कार्य कर रहे हैं। अमेरिका से डॉ. सुप्रिया दीक्षित हर साल 15 जनवरी से 21 जनवरी तक इंदौर आकर ऐसे बच्चों की सर्जरी करती है, लेकिन इस साल कोविड के कारण वे नहीं आ पाई तो जयसिंह जैन ने बच्चों के दिल की सर्जरी कराई।
जयसिंह और टीना जैन के इस प्रेरणादायक कार्य पर बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल ने कहा, अपने जन्मदिन पर ऐसा करना वाकई प्रेरणादायक है। मैं टीना और जयसिंह को बधाई देती हूं। मेरी वेटिंग लिस्ट के बच्चों की सर्जरी उन्होंने करवाई है। और णमोकार मंत्र का प्रचार करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।
जयसिंह ने बताया, भारतीय जैन संगठन के साथ मिलकर हर साल वे लोग बच्चों की प्लास्टिक सर्जरी कराते थे, लेकिन इस साल अमरीका से डॉक्टर सुप्रिया कोविड के कारण नही आ पाई और टीना का जन्मदिन आ रहा था, तो मुझे लगा कि कुछ करना चाहिए। तभी पलक मुछाल के प्रोजेक्ट का पता चला, जिसमें वे हार्ट की प्रोब्लम से जूझ रहे बच्चों की फ्री में सर्जरी करवाती है। मैंने मुंबई में जाकर उनसे मुलाकात की और इस नेक काम में साथ देने का प्रस्ताव दिया। पलक ने स्वीकार कर लिया और शुक्रवार को वेटिंग लिस्ट में से टीना के जन्मदिन पर 5 बच्चों की सर्जरी हुई बाकी 10 बच्चों की सर्जरी शनिवार और रविवार को की जाएगी।
टीना ने बताया, इस बार डॉक्टर नहीं आ पाई। इससे हम बच्चों की सर्जरी नहीं करा पाए, लेकिन मेरे पति ने बच्चों की हार्ट सर्जरी कराकर मुझे सबसे बड़ा सरप्राइज़ दिया है। मैं अपने को बहुत लकी मानती हूं, भगवान हमें इस तरह के कार्य करने का मौका दे रहा है।
इनके द्वारा किए गए इस कार्य से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए हम अक्सर ऐसे कई मौके पर अनावश्यक खर्च कर देते हैं। यदि हो सके तो ऐसे प्रेरणा लेकर हमें कुछ ऐसे कार्य भी करना चाहिए जिससे किसी का कल्याण हो सके।

0 Comments