ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम | Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat

ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम, Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat
ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम, Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat


हाल ही में सरकार की ओर से कुछ शहरों के नाम को बदला गया था। लेकिन अब सरकार की ओर से एक और कदम उठाया गया है जिसमें एक फल का नाम बदला गया है। जी हां आप एकदम सही पढ़ रहे हैं। यह एक ऐसा फल बन गया है जिसका नाम सरकार की ओर से बदल लिया गया है। हम बात कर रहे हैं ड्रैगन फ्रूट के नाम से मशहूर फल की जिसका नाम सरकार ने बदलकर कमलम कर दिया है। 


 गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रुपाणी जी ने मुख्यमंत्री बागवानी विकास मिशन के शुभारंभ में एक प्रेसवार्ता करते हुए इस बात की जानकारी दी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि ड्रैगन नाम सुनने में भी अच्छा नहीं लगता है और इसी चीन से जोड़ा जाता है। इसलिए हमारी राज्य सरकार ने ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलने का फैसला किया है। अब से इस फल को कमलम के नाम से जाना जाएगा, क्योंकि इसका बाहरी आकर कमल के फूल जैसा होता है इसलिए इसे कमलम दिया गया है। यह संस्कृत भाषा का शब्द है जिसका अर्थ कमल होता है। इसे इत्तेफाक ही कहेंगे कि गुजरात राज्य में बीजेपी के ऑफिस का नाम भी कमलम है


ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम, Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat
ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम, Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat
Image source - oldvillagers.com


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई 2020 में इस फल का जिक्र अपने कार्यक्रम मन की बात में किया था। तभी इसके कुछ संकेत मिल चुके थे कि आगे आने वाले समय में इसमें कुछ बदलाव किया जा सकता है और ऐसा ही हुआ।


ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम, Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat
ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम, Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat
Image source - oldvillagers.com


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में ड्रैगन फ्रूट काफी तेजी से लोकप्रिय हुआ है। अब ड्रैगन फ्रूट गुजरात में कमलम नाम से पहचाना जाएगा। पिछले कुछ वर्षों में गुजरात के कच्छ और दक्षिण गुजरात के नवसारी के आसपास के इलाके में किसान ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं। बड़ी मात्रा में यहां पर ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन भी हो रहा है।



गुजरात सरकार को, ड्रैगन फ्रूट के पेटेंट को कमलम कहे जाने के लिए आवेदन किया है अब सरकार ने फैसला लेते हुए है इस फल का कमलम नाम पेटेंट कर दिया है। अब आगे आने वाले समय मे 'ड्रैगन फ्रूट' नाम से पहचाना जाएगा।


ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम, Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat
ड्रैगन फ्रूट' बन गया 'कमलम', सरकार ने बदला नाम, Dragon Fruit renamed as Kamalam in Gujarat

Image source - oldvillagers.com


कमलम फल क्या है और इसके क्या फायदे है


Dragon Fruits Meaning in Hindi


यह मूलत: अमेरिका का फल है। अमेरिकी मूल का यह फल 19वीं शताब्‍दी के शुरू में दक्षिण पूर्वी एशिया में लाया गया था। यहां यह चीन और अन्य पड़ोसी देशों में काफी पसंद किया जाता है। ड्रैगन फ्रूट स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह कैक्टस फेमिली से संबंधित गुलाबी रंग का एक रसीला फल है। जिसका वैज्ञानिक नाम हिलोकेरेस अंडटस है। ड्रैगन फ्रूट में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमें विभिन्न बीमारियों से बचाते हैं और शरीर को भरपूर पोषण प्रदान करते है।


ड्रैगन फ्रूट के फायदे क्या है ? 


What are the Benefits of Dragon Fruit in Hindi


ड्रैगन फ्रूट हमारे इम्यूनिटि सिस्टम को ज्यादा बेहतर बनाता है और वजन घटाने में भी काफी मदद करता है। 

यह विटामिन सी से भरपूर होता है। 

इतना ही नहीं, एजिंग की समस्या को कम करने के साथ ही स्किन को हेल्दी और जवान बनाने में मदद करता है। 

इस फल को सलाद, जेली या फिर मुरब्‍बे के रूप में खाया जाता है। 

ड्रैगन फ्रूट में पानी की मात्रा अधिक होती है। यह व्यक्ति को हाइड्रेड रख कर कब्ज को रोकता है। 

इसके अलावा चयापचय प्रणाली को बढ़ाने में और पाचन तंत्र में सुधार करने में मदद करते है। 

शुगर यानि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है, जिसमे ब्लड में शुगर का स्तर सामान्य रहना अधिक जरुरी होता है। ड्रैगन फ्रूट में कई तरह के विटामिन व खनिज होते है। जो रक्त शुगर के स्तर को नियंत्रित करते है। जिससे इंसुलिन बनने में सहायता मिलती है। 

बालो की गिरती समस्या को रोकने के लिए ड्रैगन फ्रूट का सेवन करना चाहिए। इसमें कई तरह के पोषक तत्व उपस्थित रहते है। जो बालो की जड़ो को मजबूत करता है और बालो की गिरने की समस्या रोकता है।



नोट -  अगर आपको ड्रैगन फ्रूट का सेवन करने से स्वास्थ्य में किसी प्रकार की अनियमियता या समस्या उतपन्न हो रही हो तो इस फल को  सीमित मात्रा में खाये तथा अपने नजदीकी डॉक्टर या फ़ूड न्यूट्रॉलिस्ट से सलाह ले।




हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करें ताकि आपको रेगुलर अपडेट मिलते रहे धन्यवाद


Post a Comment

0 Comments