![]() |
| Amazing fact |
जल में रहने वाले जीव जैसे कछुए, पानी के सांप, मगरमच्छ, डॉल्फ़िन, व्हेल इत्यादि जीवो को एक निश्चित समय के दौरान जल से बाहर आना पड़ता है अगर ये जीव ऐसा नहीं करते तो ये जल में डूब कर मर सकते है।
धरती की सबसे भयंकर सुनामी 1958 में अलास्का में आई थी. यह इतनी ताकतवर थी कि पानी की लहरें 1720 फीट ऊंचे तक उठी थी. मतलब कुतुब मीनार से भी 7 गुना ऊंची थी।
दुबई में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को Samsung कंपनी द्वारा बनाया गया है। इस पूरी बिल्डिंग में इस्तेमाल किए जाने वाला स्टील टाटा कंपनी का है। इसके साथ ही पूरी बिल्डिंग में ए.सी वोल्टास कंपनी की लगाई गई है जो कि भारतीय कंपनी टाटा का ही एक हिस्सा है।
चंद्रशेखर आजाद ने अपने नाम का आखरी शब्द आजाद अपनाते हुए या कसम खाई थी कि वह कभी भी पुलिस को जिंदा नहीं पकड़ा जाएगा और उन्होंने इस प्रतिज्ञा को जीवन भर निभाया।

0 Comments