दुनिया का सबसे महँगा घर कौनसा हैं । World's most expensive house

     विश्व का सबसे महँगा घर 
World's most expensive house


Duniya ka sabse costly home


बकिंघम पैलेस  ( Buckingham Palace )  या कहें ब्रिटिश राजघराने का आधिकारिक निवास स्थान जोकि लंदन में स्थित हैं । ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय इसी महल में रहती हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये महल उनकी निजी संपत्ति नहीं है, क्योंकि इस पर मालिकाना हक ब्रिटिश सरकार का है। आइए जानते हैं इस महल के बारे में कुछ अन्य तथ्य - Amazing facts about Buckingham Palace


◆ बकिंघम पैलेस  ( Buckingham Palace ) दुनिया का सबसे कीमती और महंगा घर माना जाता है।  सूत्रों के मुताबिक इस घर की कीमत 1.55 बिलियन डॉलर ( करीब 1 खरब रुपये) हैं । 2020 में एक वेबसाइट ने इसकी कीमत करीब 5 बिलियन डॉलर आंकी हैं । 

◆ वर्ष 1703 में ड्यूक ऑफ बकिंघम ( Duke of Buckingham )  ने लंदन में रहने के लिए एक विशाल टाउन हाउस का निर्माण करवाया था। इसे ही आज बकिंघम पैलेस के नाम से जाना जाता है। हालांकि 1837 ईस्वी में पहली बार महारानी विक्टोरिया ने इस महल को अपना आधिकारिक आवास बनाया था। वह बकिंघम पैलेस में रहने वाली पहली महारानी थीं।

Duniya ka sabse mehga ghar
Image Source : Visitlondon

◆ बकिंघम पैलेस में कुल 775 कमरे हैं, जी हाँ सही सुना आपने बकिंघम पैलेस में 775 कमरे हैं , जिसमें से 52 शाही कमरे हैं, यानी उसमें सिर्फ राजघराने के लोग ही रह सकते हैं।

◆ इस  महल में कुल 1514 दरवाजे और 760 खिड़कियां हैं। इसके अलावा महल में 350 से ज्यादा घड़ियां भी लगी हुई हैं। इन घड़ियों की repairing के लिए एक Clockmaker लगा हुआ हैं ।

◆ अब इतना बड़ा घर है तो ज़ाहिर है इस घर में बाथरूम कितने होंगे ये सवाल भी आपके दिमाग में भी आया होगा। तो आपको बता दें कि बकिंघर पैलेस में पूरे 78 बाथरूम हैं। 

◆ इस पैलेस में शाही परिवार के लिए  एटीएम मशीन लगी हुई हैं  । 

◆ बकिंघम पैलेस में पहली बार बिजली साल 1883 में आई थी । आज इस भव्य और विशाल महल को रोशन करने के लिए 40 हजार बल्बों का इस्तेमाल होता है। 


◆ इस पैलेस में लगभग 1000 कर्मचारी काम करते हैं, जो इसकी देखरेख में दिन-रात जुटे रहते हैं. सफाई, बगीचे के काम , इत्यादि काम देखते हैं ।

◆ यह पैलेस कुल 108 मीटर लंबा और 120 मीटर चौड़ा है।  महल का कुल क्षेत्रफल 77 हजार स्क्वायर मीटर है। जिस जमीन पर बकिंघम पैलेस बना है वहां कभी मलबरी गार्डन होता था। बकिंघम पैलेस गार्डन कुल 39 एकड़ के बेहद बड़े इलाके में फैला हुआ है।

◆  द्वितीय विश्व युद्द के दौरान बकिंघम पैलेस में जर्मनी ने 9 बड़े बम गिराए थे। इन हमलों के दौरान क्वीन एजियाबेथ और किंग जॉर्ज महल के भीतर ही थे लेकिन वो बाल-बाल बच गए थे।

◆ बकिंघम पैलेस में  फुली इक्वीप्ड डॉक्टर का कमरा है। वैसे तो शाही परिवार के सदस्य किसी बीमारी के होने पर इंग्लैंड के सबसे बढ़िया अस्पतालों में जाते हैं। लेकिन किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए बकिंघम पैलेस में एक बेहद आधूनिक डॉक्टर रूम भी है। बकिंघम पैलेस के डॉक्टर ऑफिस में छोटे-मोटे ऑपरेशन भी आराम से किये जा सकते हैं। इससे आप अंदाजा लगा ही सकते है शाही परिवार की luxury life का ।

Sabse mehga ghar
Image Source : Britain Magazine

◆ बकिंघम पैलेस का गार्डन पूरे लंदन में सबसे बड़ा (largest private garden in london ), बेहद बड़ा प्राइवेट गार्डन है। ये गार्डन इतना बड़ा है कि इसके अंदर फुटबॉल के 30 मैदान समा सकते हैं। 

◆ बकिंघम पैलेस में खुद का एक पोस्ट ऑफिस भी है। जिसका पिन कोड  SW1A1AA हैं ।







Post a Comment

0 Comments