यह महत्वपूर्ण अविष्कार जो गलती से हुए थें।


यह महत्वपूर्ण अविष्कार जो गलती से हुए थें।



आज हमारे जिंदगी में जो बदलाव आए हैं उसके पीछे वैज्ञानिक अविष्कारों का बड़ा हाथ है।
वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत और उनके काम के प्रति लगन साफ तौर से दिखाई देती है। पर क्या आप जानते हैं की ऐसे बहोत सारे अविष्कार है जो वैज्ञानिकों की गलती की वजह से हुए थे। 
आज हम आपको कुछ ऐसे ही आविष्कारो के बारे में बताने जा रहे हैं।

1- माचिस
18वी सदी की शुरुआत में ब्रिटिश फार्मासिस्ट जॉन वॉकर एक मेडिसिन बना रहे थे। केमिकल मिक्स करने के लिए वो एक लकड़ी का इस्तेमाल किया करते थे, एक दिन उन्होंने पाया कि उनके लकड़ी के सिरे पर एक पदार्थ (फॉस्फोरस) चिपक के कड़ा हो गया था जब वो उसे हटाने लगे तो फ्रिक्शन की वजह से लकड़ी जल उठी और यहाँ से उन्हें माचिस बनाने का आईडिया आया। उन्होंने कार्ड बोर्ड से माचिस बना कर बेचना शुरू किया और बाद में उसे 3 इंच के वुडेन स्टिक से रिप्लेस कर दिया। जल्दी ही इसका उपयोग पूरे विश्व में प्रचलित हो गया।

2-कोकाकोला
कोकाकोला एक रिफ्रेशिंग ड्रिंक है। जिसे बनाने वाले John Pimberton कोई बिजनेसमैन नहीं थे बल्कि एक फार्मासिस्ट थें जो सिर दर्द से छुटकारा पाने के लिए एक दवा की खोज में लगे थें, इसके लिए उन्होंने कोकालीव्स और कोला नट्स का मिश्रण बना कर एक सिरप तैयार किया । ये सिरप पानी के साथ मिलाकर लिया जाता था लेकिन एक बार गलती से ये सोडा वाटर के साथ मिक्स हो गया और इस तरह से तैयार हुआ कोकाकोला।

3- पेसमेकर
पेसमेकर एक मेडिकल डिवाइस है जिसकी मदद से किसी भी हृदय को कृत्रिम रूप से धड़का सकते हैं। वैज्ञानिक विल्सन ग्रेटबैच एक उपकरण बनाने की कोशिश में थें एक जिससे ह्यूमन हार्टबीट को रिकॉर्ड किया जा सके। एक बार गलती से इस उपकरण के साथ उनसे एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऐड हो गया जिसकी वजह से हार्टबीट में काफी सुधार आया, इस बात को ध्यान में रखकर पेसमेकर तैयार किया गया। 1960 में पहला पेसमेकर ह्यूमन बॉडी में इम्प्लांट किया गया था। ये उपकरण आज भी मरीजों की जिंदगी बचाता आ रहा है।


4. माइक्रोवेव अवन
इसका अविष्कार भी वैज्ञानिक पर्सी स्पेंसर से गलती से हुआ था। वे नए वैक्यूम ट्यूब के जरिये राडार से जुड़े रिसर्च पर काम कर रहे थे इसके लिए उन्होंने एक मशीन बनाई थी जो उस रिसर्च के काम आती थी। इस मशीन पर प्रयोग करते वक्त उनके जेब में रखी कैंडी हर बार पिघल जाती थी इनसे वो हैरान हो गए , जब उनके ध्यान में आया कि मशीन से निकलने वाली वेव्स की वजह से कैंडी पिघल रही है तो उन्होंने इस मशीन में पोपकोर्न डाल के देखा और पाया कि मशीन में रखे पॉपकॉर्न उछलने लगे और इस प्रकार आगे चल कर माइक्रोवेव का अविष्कार हुआ।

5-पोटैटो चिप्स
न्यूयोर्क के जॉर्ज क्रम एक बेहतरीन कुक थे , पर उन्हें अपने फ्राइड रेसिपी के लिए बार बार कस्टमर से शिकायत आ रही कि की उसमें क्रिस्पीनेस नही मिल रहा है। इससे गुस्से में आ कर उन्होंने आलू के पतले से पतले स्लाइस किये और उन्हें तेल में डीप फ्राई करके उसपर थोड़े मसाले डाल कर सर्व किया तो लोग इसके दीवाने हो गए। इसके बाद कई अलग अलग कम्पनियों के पोटैटो चिप्स बाजार में आये , जिसे हम आज भी पसंद करते हैं। 

6-शैटरप्रूफ ग्लास
फ्रेंच केमिस्ट एडवर्ड बेनेडिक्टस से एक बार गलती से अपने टेबल पर रखा कांच के ग्लास नीचे गिर गया। वे आश्चर्यचकित हो गए जब उन्होंने देखा कि उस ग्लास के टुकड़े नही हुए थे बल्कि उसमें केवल क्रैक्स आये थे, वो सोच में पड़ गए की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है, तब उन्होंने पाया कि उस ग्लास में लिक्विड प्लास्टिक के कुछ अंश मिले हैं जिसकी वजह से ग्लास नहीं टूटा और यहाँ से उन्हें शैटरप्रूफ ग्लास बनाने का आईडिया आया जिन्हें हम आज गाड़ियों के कांच में इस्तेमाल कर रहे हैं।

7. Vulcunized रबर
19वीं सदी में वैज्ञानिक चार्ल्स गुडीयर रबर की क्वालिटी के इम्प्रोवमेंट पर काम कर रहे थे क्योंकि उसमें लचीलेपन की कमी थी।अलग-अलग इंग्रिडेंट्स को मिक्स करके वो एक सुपर कॉम्बिनेशन की खोज में थे उन्होंने रबर को मैग्नीशिया,लाइम और नाइट्रिक एसिड मिला कर देखा लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली, लेकिन एक बार उनसे गलती से रबर के साथ सल्फर मिक्स हो गया और गर्म सरफेस पर गिर गया और उन्हें जो नतीजा चाहिए था वी मिल गया। और इस तरह से वोलकैनाइस्ड रबर का अविष्कार हुआ। इससे आज हम बास्केटबॉल से लेकर कार के टायर बनाने में इस्तेमाल करते हैं।

8. X-Rays
किसी दुर्घटना में शरीर के किसी अंग की हड्डी टूटी है या नहीं इसका एक्स रे के जरिये आसानी से पता लगाया जा सकता है। एक्स रे का अविष्कार सोची समझी प्लानिंग नहीं थी बल्कि इसका अविष्कार भी गलती से हुआ था। विलियम रोंटजन कैथोडीक रे ट्यूब का अविष्कार करने में लगे थे, एक दिन उन्होंने देखा कि मशीन की लाइट जब चमक रही थी तो अपारदर्शी कवर होने के बाद भी इसके नीचे रखा पेपर साफ दिखाई दे रही थी,
ये देखकर विलयम चौंक गए और वहाँ से उन्हें एक्स रे के अविष्कार का आईडिया मिला।

इन सभी अविष्कारों से पता चलता है कि छोटी छोटी गलतियों से भी बड़े अविष्कार हो सकते हैं, इस लिए अपनी गलतियों पर भी गौर करना चाहिए क्या पता आप भी कुछ नया खोज निकालें।

Post a Comment

0 Comments