5 साल की जीनियस ने 4 मिनट में बनाया रिकॉर्ड | 5 year-old Presha sets world record with unique memory

5 साल की जीनियस ने 4 मिनट में बनाया रिकॉर्ड, 5 year-old Presha sets world record with unique memory
5 साल की जीनियस ने 4 मिनट में बनाया रिकॉर्ड, 5 year-old Presha sets world record with unique memory

Pic source - tweeter


पांच साल की प्रेशा खेमानी ने केवल 4 मिनट और 17 सेकंड में 150 देशों के झंडे पहचान कर उनके नाम व राजधानी बताकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा प्रेशा को वर्ल्ड रिकॉर्डस इंडिया बुक में सबसे कम उम्र के बच्चों को दिए जाने वाले पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।



 प्रेशा खेमानी कहां की रहने वाली हैं ?


प्रेशा खेमानी का परिवार मध्य प्रदेश के उज्जैन से है। लेकिन यह अभी पिछले छह साल से पुणे में रह रहे हैं, प्रेशा केजी की छात्रा है। प्रेशा की मां संगीता खेमानी ने कहा कि प्रेशा को शुरू से भूगोल और वैश्विक अध्ययन में रुचि रही है। 


मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया, "हमारे परिवार के सदस्यों ने लॉकडाउन के दौरान प्रेशा को एक वर्ल्ड बुक गिफ्ट की थी। वह झंडे देखने के बाद मुझसे देशों के नाम पूछती थी और इसी तरह धीरे-धीरे उसे सभी देशों के तिरंगे झंडे और उनकी राजधानी के नाम अच्छे से याद हो गए। उसकी याद रखने की क्षमता को देखकर हम सभी को आश्चर्यचकित हुआ। जब भी कोई झंडे की ओर इशारा करके उसके देश का नाम पूछा जाता था, तो भूले बिना बता देती थी।




प्रेशा के पिता भरत खेमानी पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं जो पुणे में रहते है। उन्होने अपनी बेटी की इस उप्लब्धि के बारे में बात करते हुए कहा, “हमें एहसास हुआ कि उनके पास याद रखने की अद्वितीय क्षमता है, इसलिए हमने अल्मा मेटर, संस्कृती स्कूल, भीकम की मदद से की मदद से वर्ल्ड रिकॉर्ड इंडिया बुक के लिए उसका नाम दिया। हमने संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने हमें पहले एटलस कंटेंट पर प्रेसा के जवाबों का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए कहा था। उनकी पूरी जाँच और निर्णय के बाद कि वह सभी मापदंडों पर खरी उतरी और फिर वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया बुक में सबसे कम उम्र के बच्चों के इस कैटेगिरी में प्रेशा खेमानी को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस नन्ही से क्षात्रा ने सबसे कम समय के भीतर फ्लैग्स एंड कंट्री नेम्स को पहचानने के लिए ‘Youngest Kid to Identify Flags and Country Names’ का खिताब को अपने नाम कर लिया। इन्हें इस रिकॉर्ड को बनाने में सिर्फ 4.17 मिनट का समय लगा।



Post a Comment

0 Comments