![]() |
| OTP क्या है | OTP Ki Jankari Hindi Main |
आज की डिजिटल दुनिया में हमारी सुरक्षा बहुत मायने रखती है। इसी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमे एक ऐसे कोड की जरुरत है जो हर बार ऑनलाइन लेंन देन के लिए अलग अलग हो। इसी समाधान के रूप में हमे OTP Code प्राप्त हुआ है।
ये एक ऐसा कोड है जिसके द्वारा आज हम सभी का ऑनलाइन लेंन देन सुरक्षित है। आज के डिजिटल दुनिया मे OTP लोगो के लिए सुरक्षा कवच बन चुकी है।
OTP Kya Hai
OTP का फूल फार्म One Time Password होता है। यह एक सुरक्षा का कोड है जिसका इस्तेमाल हम ऑनलाइन लेन-देन करते समय करते है। यह एक तरह से ऑनलाइन सुरक्षा कवच होता है। जब हम Internet Banking की सहायता से कही पर ऑनलाइन लेन-देन जैसे Online Shopping, मोबाइल का रिचार्ज, इलेक्ट्रिसिटी, ब्रॉडबेंड आदि का बिल पेय करते है तब सभी जानकारियाँ भरने के बाद वेरीफाई करने के लिए अंत मे एक कोड आता है, जिसे हम “ओटीपी” (One Time Password) कहते है। मयह आपके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को और अधिक सुरक्षित बनाता है और किसी भी तरीके के फ़्रॉड होने से आपको बचाता है।
खास बात यह है कि यह एक ऐसा पासवर्ड जिसका सिर्फ एक ही बार उपयोग किया जा सकता है। जब आप किसी वेबसाइट पर लॉगिन करते है या अपने डेबिट / क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करते है तब कई वेबसाइट आपसे ओटीपी नंबर मांगती है, तो दोस्तों ये एक कोड है जो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है आपके ट्रांजिक्शन को वेरीफाई करने के लिए ताकि किसी भी प्रकार का गलत यूज़ ना हो।
OTP Ki Jankari Hindi Main
सामान्य तौर पर OTP s.m.s. के माध्यम से भेजी जाती है, पर आपकी जानकारी के लिए बता दें की ओटीपी के भेजने के कई माध्यम है। जो नीचे दिए गए हैं इन के माध्यम से भी OTP को वेरीफाई किया जाता है। आईये जानते है।
SMS - ज्यादातर वेबसाइट या एप्लिकेशन SMS OTP का प्रयोग करते है क्योंकि SMS के माध्यम से आने वाला ओटीपी सबसे लोकप्रिय और आसान है।
Voice Calling - यहाँ Voice Calling से मतलब है, आपके मोबाइल पर कॉल करके ओटीपी बताया जाएगा। आप इस विकल्प का प्रयोग Facebook या व्हाट्सएप जैसे Social app एकाउंट बनाते समय किया जाता है।
Email: ओटीपी भेजने का एक तरीका Email भी है इसका प्रयोग अधिकतर बैंक से किया जाता है आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजी जाती है। यदि आप बैंक का ट्रांजिक्शन करते हैं तो आप इस OTP का यूज कर सकते हैं। सामान्य तौर पर OTP 30 सेकंड से 3 मिनट तक वैलिड रहती है।
यह भी पढ़े
रुपए का इतिहास | Bharat ki mudra rupya ki janakri
नया संसद भवन, तस्वीरों को देख नहीं करेंगे यकीन | New Parliament building to be bigger and better
अब प्रश्न ये है कि ओटीपी का इस्तेमाल क्यों होता है?
OTP का इस्तेमाल Internet Banking के लिए, ई-कॉमर्स साइट्स के लिए, सोशल नेटवर्क साइट्स पर बनने बाले एकाउंट को वेरीफाई करने के लिए किया जाता है। यही एक सबसे सुरक्षित तरीका है किसी भी अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए इसलिए इसका यूज़ किया जाता है।
जैसा कि आपको पता ही होगा सभी शॉपिंग वेबसाइट अपने ग्राहकों की सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुये OTP कोड का इस्तेमाल करती है। ऑनलाइन लेन देन को सफल बनाने में तथा कंपनियों को फ़्रॉड से बचाने में ओटीपी एक उत्तम समाधान है।आपके ऑनलाइन लेंनदेंन को सुविधाजनक बनाने के लिए और साइबर अपराध से बचने के लिए ओटीपी उपयुक्त समाधान है।
![]() |
| OTP क्या है | OTP Ki Jankari Hindi Main |
OTP का उपयोग – Uses of OTP in Hindi?
OTP का इस्तेमाल अनेक कार्यों के लिए किया जाता है जिसमें नेट बैंकिंग और पैसों का लेन-देन करते समय पुष्टिकरण के लिए मोबाइल में OTP भेजा जाता है।
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय जब हम।पेमेंट करते है तो उसी समय रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है, जिससे हम ऑनलाइन सुरक्षित पेमेंट कर सकते हैं।
नया सिम कार्ड खरीदते समय रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मैसेज भेजा जाता है। ताकि सिम कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाए और ग्राहक की पहचान भी साबित हो जाए। यह आधार नंबर पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा किया जाता है।
वेबसाइट अथवा एप्लिकेशन में लॉग इन करते समय यदि हम पासवर्ड भूल जाते हैं, तो दुवारा OTP प्राप्त कर नया पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं। यह OTP वास्तविक यूजर की पहचान
करने के लिए भेजा जाता हैं।
एक डिवाइस में अनेक एकाउंट (Multiple Account) का उपयोग करने के लिए OTP भेजा जाता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपके सभी डिवाइस सिक्योर हैं तथा उस एकाउंट से लिंक है।
OTP सुरक्षित कैसे हैं ?
जैसे हमने ऊपर बताया कि इसे सिस्टम द्वारा ऑटोमेटिक जेनरेट किया जाता हैं. इसलिए हम इंसान का इसमें सीधा हस्तक्षेप नहीं होता हैं,और हर ट्रांजेक्शन, सत्र के लिए रेन्डम कोड बनाया जाता हैं। इसलिए हैकर या अन्य व्यक्ति इसका अनुमान लगाने में असफल हो जाते हैं।
धोखाधडी से बचाव – जब हम ऑनलाईन पैसे का लेन-देन करते हैं तो बैंक खाताधारक से अनुमति लेने के लिए OTP भेजता हैं. ताकि असल खाताधारक की पहचान साबित हो जाए। इस प्रकार हम ठगी के शिकार होने से बचे रहते हैं, और वित्तिय लेन-देन में ही इसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता हैं।
आपको ये जानकारी ओटीपी क्या है ? कैसी लगी यदि पसंद आयी हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। हमारा पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए साथ ही आपको लगता है कि इसमें कोई सुधार होने चाहिए तो आप बता सकते है। या अपने सुझाव भी हमारे साथ शेयर कर सकते है।


2 Comments
- OTP Kya Hota Hai html
ReplyDeletePlease contact me on r720270@gmail.com
Delete