दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर | the most unique buildings in the world

दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world
दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world


दोस्तों आपने बहुत सारी बिल्डिंग में देखी होगी पर हम आपको आज कुछ ऐसी खास इमारतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो देखने में आपको हटके लगेंगी। आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या एक ही इमारतें सच में है। इसकी सबसे बड़ी वजह इनकी बनावट है। उन्हें कुछ इस खास तरह से डिजाइन किया गया है कि आप एक नजर में इन्हें समझना संभव नहीं है। आप कई बार देखने पर भी अंदाजा नहीं लगा सकते कि इसका निर्माण कैसे किया गया होगा। ऐसी अजीबोगरीब बिल्डिंग्स आपको दुनिया में कई जगह मिल जाएगी। उन बिल्डिंग्स में से कुछ खास बिल्डिंग्स हम आपको आज बताने जा रहे हैं।


दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world
दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world


इस बिल्डिंग को पोलैंड शहर के एक छोटे से गांव स्जिमबर्ग में बनाया गया है। इसकी बनावट और आकृति ऐसी है कि दूर से यह इमारत उल्‍टी दिखाई पड़ती है। पोलैंड का यह उल्टा घर सन 2007 में बनाया गया। इस अजीबोगरीब इमारत का‍ डिजाइन जैपिएव्सिकी ने तैयार किया था। 


दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world
दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world


सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाली यह अजीबोगरीब बिल्डिंग चीन के कुनमिंग शहर में बनी हुई है। जो देखने में एक मोबाइल फोन जैसी प्रतीत होती है । इसकी एक खास बात यह है कि बात यह है कि इस इमारत की खिड़कियों की आकृति भी ऐसी है कि दूर से देखने पर यह फ़ोन के बटन और स्‍क्रीन जैसी नज़र आती है।


दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world
दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world


इसी क्रम में एक बिल्डिंग यह भी है जो जापान के ओहियो शहर में बनाई गई है। इस इमारत का‍ डिजाइन 1997 में अमेरिकी मैन्‍युफैक्‍चरर ने बनाया था, इस ईमारत को लॉन्‍गबर्जर कंपनी का ऑफिस बनाया गया है। इस इमारत को देखने के लिए बहुत लोग यहाँ आते है।


दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world
दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world

टोक्यो शहर में चाय के कप की डिजाइन वाले बालकनी वाला यह घर बनाया गया है। इस इमारत को मशहूर टी कंपनी नीमी ने अपने प्रमोशन के लिए डिजाइन स्पेशल करवाया था।

दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world
दुनिया की ऐसी इमारतें है जो अपनी अनोखी बनावट के लिए है मशहूर, the most unique buildings in the world


यह चीन बनाया गया बीजिंग इंटरनेशनल स्टेडियम है। यह इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि दूर से देखने पर आपको घोसले के समान दिखाई देगा। इस स्टेडियम 2008 में चीन में आयोजित ओलंपिक खेलों के लिए बनाया गया था। यह स्टेडियम चीन का सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल है।इस स्टेडियम का डिजाइन चीन के आर्किटेक्ट ली शिंगांग, जैक्‍यूज हेरजोंग और पाइरेर ने मिलकर बनाया था। इस स्टेडियम को बनाने में 3 साल का समय लगा। और 40,000 टन लोहे का इस्तेमाल किया गया है। 1,10,000 टन कंक्रीट का इस्तेमाल किया गया है।


आप हमारे  Facebook पेज को भी लाइक करें

Post a Comment

0 Comments