![]() |
| मेहरानगढ़ किला, जोधपुर | mehrangarh fort largest forts in india Picture source - social media |
मेहरानगढ किला भारत के राजस्थान राज्य के जोधपुर शहर में स्थित है। इसका निर्माड पन्द्रहवी शताब्दी में हुआ था। राव जोधा जी महाराज द्वारा लगभग 1459 में निर्मित यह किला शहर से 410 फीट (125 मीटर) की दूरी पर स्थित है।
mehrangarh fort largest forts in india
आज हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके बारे में यह भी कहा जाता है कि वहां से पूरा पाकिस्तान दिख जाता है, लेकिन इस किले के आठवें द्वार को बेहद ही रहस्यमय माना जाता है।
यह एक बहुत विशालकाय किला है जो पथरीली चट्टान पहाड़ी पर, जमीन से करीब १२५ मीटर ऊँचाई पर स्थित है । इसकी बनाबट की बात की जाए तो इसमें आपको आठ द्वारों व अनगिनत बुर्ज देखने को मिलेगे। एक खास बात यह है की दस किलोमीटर लंबी और बहुत ऊँची दीवार से घिरा है। मेहरानगढ़ किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक है। घुमावदार सड़कों से जुड़े इस किले के चार द्वार है जो बाहर से देखने मे अदृश्य प्रतीत होते है। वैसे तो इस किले के सात ही द्वार (पोल) हैं, लेकिन कहते हैं कि इसका आठवां द्वार भी हैं जो रहस्यमय है।
किले की अद्भुत नक्काशी और संग्रहालय
किले के अंदर कई भव्य महल, अद्भुत नक्काशीदार किवाड़, जालीदार खिड़कियाँ भी है जो उस समय की नक्काशी को बखूबी दर्शते है। मोती महल, फूल महल, शीश महल, सिलेह खाना, दौलत खाना आदि अनेक स्थान है जिन्हें देखने के बाद आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। इन महलों में भारतीय राजवेशों के साज सामान का विस्मयकारी संग्रह करके काफी सुसज्जित तरीके से रखा गया है। इसके अलावा आप बहुत सारी तैसी ऐतिहासिक वस्तुएं जैसे पालकियाँ, हाथियों के हौदे, विभिन्न शैलियों के लघु चित्रों, संगीत वाद्य यंत्र, पोशाकों व फर्नीचर का संग्रह भी देख सकते हैं एक नजर में आपको प्राचीन काल की भारत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की झलक को प्रस्तुत करता है। एकला हमारे भारत के समृद्धशाली अतीत को प्रस्तुत करता है। और यह दर्शाता है कि हमारा भारत यूं ही सोने की चिड़िया नहीं कहा जाता है यहां पर सच में हमारी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की झलक स्पष्ट रूप से झलकती है।
![]() |
| मेहरानगढ़ किला, जोधपुर | mehrangarh fort largest forts in india Picture source - social media |
हमारा बॉलीवुड भी इस ऐतिहासिक किले से जुड़ा हुआ है
इस किले की सुंदरता यात्रियों को बहुत लुभाती है। इसके साथ-साथ बॉलीवुड और हॉलीवुड में बनने बाली बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी यहाँ पर की गई है। मेहरानगढ़ किला परिसर में कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है, जिनमें कुछ नाम हॉलिडे, हम साथ साथ हैं, द डार्क नाइट राइज़ और कई अन्य फिल्मे भी शामिल हैं।
इस अद्भुत किले के प्रथम द्वार की खास बात यह भी है, की द्वार पर हाथियों के हमले से बचाव के लिए नुकीली कीलें लगी हैं। इस प्रकार की रचना बाहरी आक्रमण से बचने के लिये की गई थी।
राव जोधा को माता चामुँडा देवी में अटूट श्रद्धा थी, और कुलदेवी भी मानी गई थी इसलिए राव जोधा जी ने 1460 मे मेहरानगढ किले के समीप चामुंडा माता का मंदिर का निर्माण भी करबाया था। इस मदिंर में आम जनता भी दर्शन के लिए जा जाती थी। बहा पर आज भी नवरात्रि में यहां मेला लगता है और देवी जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।


0 Comments