![]() |
| भारत के राष्ट्रपति के नाम की सूची, List of all Presidents of India Since Independence |
भारत के राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के कार्यपालक अध्यक्ष होते हैं। संघ के सभी कार्यपालक कार्य उनके नाम से किये जाते हैं। अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालक शक्ति उनमें निहित हैं। वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च सेनानायक भी हैं। सभी प्रकार के आपातकाल लगाने व हटाने वाला, युद्ध/शांति की घोषणा करने वाला होता है। वह देश के प्रथम नागरिक हैं। भारतीय राष्ट्रपति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। भारत की स्वतंत्रता से अब तक 13 राष्ट्रपति हो चुके है। भारत के राष्ट्रपति पद की स्थापना भारतीय संविधान के द्वारा की गयी है। इन 13 राष्ट्रपतियों के अलावा 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति भी हुए है जो पदस्थ राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद बनाये गए है। भारत का राष्ट्रपति लोक सभा, राज्यसभा और विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा चुना जाता है। भारत के राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है।
भारत के राष्ट्रपति के नाम की सूची
List of all Presidents of India Since Independence
डॉ. राजेंद्र प्रसाद (1884 - 1963) / जनवरी 26, 1950 - मई 13, 1962
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन (1888-1975) / मई 13, 1962 - मई 13, 1967
डॉ. जाकिर हुसैन (1897 - 1969) / मई 13, 1967 - मई 03, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 - 1980) / (कार्यवाहक) मई 03, 1969 - जुलाई 20, 1969
न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह (1905 - 1992)/ (कार्यवाहक) जुलाई 20, 1969 - अगस्त 24, 1969
वराहगिरि वेंकटगिरि (1884 - 1980) / अगस्त 24, 1969 - अगस्त 24, 1974
फखरुद्दीन अली अहमद (1905 - 1977) / अगस्त 24, 1974 - फरवरी 11, 1977
बी.डी. जत्ती (1913 - 2002) / (कार्यवाहक) फरवरी 11, 1977 - जुलाई 25, 1977
नीलम संजीव रेड्डी (1913 - 1996) / जुलाई 25, 1977 - जुलाई 25, 1982
ज्ञानी जैल सिंह (1916 - 1994) / जुलाई 25, 1982 - जुलाई 25, 1987
आर. वेंकटरमण (1910 - 2009) / जुलाई 25, 1987 - जुलाई 25, 1992
डॉ. शंकर दयाल शर्मा (1918 - 1999) / जुलाई 25, 1992 - जुलाई 25, 1997
के. आर. नारायणन (1920 - 2005) / जुलाई 25, 1997 - जुलाई 25, 2002
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (1931-2015) / जुलाई 25, 2002 - जुलाई 25, 2007
श्रीमती प्रतिभा देवीसिंह पाटिल (जन्म - 1934) / जुलाई 25, 2007 - जुलाई 25, 2012
श्री प्रणब मुखर्जी (जन्म - 1935) / जुलाई 25, 2012 - जुलाई 25, 2017
श्री राम नाथ कोविन्द (जन्म - 1945) / जुलाई 25, 2017 से अब तक
राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक योग्यताएँ
भारत का कोई नागरिक जिसकी उम्र 35 साल या अधिक हो वह पद का उम्मीदवार हो सकता है। राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार को लोकसभा का सदस्य बनने की योग्यता होना चाहिए और सरकार के अधीन कोई लाभ का पद धारण किया हुआ नहीं होना चाहिए।
प्रतिभा सिंह पाटिल भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनी थी, प्रतिभा पाटिल वर्ष 2007 से 2012 तक भारत के राष्ट्रपति के पद पर रहीं। 60 साल के इतिहास में पहली महिला राष्ट्रपति तथा क्रमानुसार 12 वीं राष्ट्रपति रही हैं। राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिभा पाटिल ने अपने प्रतिद्वंदी भैरोंसिंह शेखावत को तीन लाख से ज़्यादा मतों से हराया था।
राष्ट्रपति की न्यायिक शक्तियाँ
संविधान का 72वाँ अनुच्छेद राष्ट्रपति को न्यायिक शक्तियाँ देता है कि वह दंड का उन्मूलन, क्षमा, आहरण, परिहरण, परिवर्तन कर सकता है।
क्षमादान – किसी व्यक्ति को मिली संपूर्ण सजा तथा दोष सिद्धि और उत्पन्न हुई निर्योज्ञताओं को समाप्त कर देना तथा उसे उस स्थिति में रख देना मानो उसने कोई अपराध किया ही नहीं था। यह लाभ पूर्णतः अथवा अंशतः मिलता है तथा सजा देने के बाद अथवा उससे पहले भी मिल सकती है।
लघुकरण – दंड की प्रकृति कठोर से हटा कर नम्र कर देना उदाहरणार्थ सश्रम कारावास को सामान्य कारावास में बदल देना।
परिहार – दंड की अवधि घटा देना परंतु उस की प्रकृति नहीं बदली जायेगी।
विराम – दंड में कमी ला देना यह विशेष आधार पर मिलती है जैसे गर्भवती महिला की सजा में कमी लाना।
प्रविलंबन – दंड प्रदान करने में विलम्ब करना विशेषकर मृत्यु दंड के मामलों में राष्ट्रपति की न्यायिक शक्ति का उपयोग कर सकता है।
भारत के राष्ट्रपति ( President of India ) को प्रतिमाह 5 लाख वेतन मिलता है जो पूरी तरह टैक्स कर फ्री होता है।
अन्य सुविधाएं
फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं
जीवन भर फ्री रहना सहना ( राष्ट्रपति भवन )
यातायात की सभी सुविधाएं सुरक्षा आदि

0 Comments