धरती का स्वर्ग, गुलमर्ग | Gulmarg The heaven of earth

धरती का स्वर्ग गुलमर्ग, Gulmarg The heaven of earth
धरती का स्वर्ग गुलमर्ग, Gulmarg The heaven of earth


जम्मू और कश्मीर के बारामूला जिले में गुलमर्ग श्रीनगर से केवल 52 किमी की दूरी पर स्थित है। गुलमर्ग की प्राकृतिक घाटी समुद्र तल से 2,730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता के कारण इसे धरती का स्‍वर्ग भी कहा जाता है। बर्फ से ढकी चोटियों, हरे-भरे घास के मैदान, गहरे खड्डों, देवदार की पहाड़ियों और घाटियों से सुसज्जित गुलमर्ग शहर  कवियों और कलाकारों को आकर्षित करता रहा है और बॉलीवुड की बात की जाए तो बहुत सारी बॉलीवुड मूवी की शूटिंग हुई यहां पर हुई है। गुलमर्ग की घाटी की तुलना पृथ्वी की जन्नत से की जाती है। कई सालों से यहां लाखों सैलानी बर्फ से घिरी पहाडियों का आनंद लेने के लिए आते हैं।


गुलमर्ग का शाब्दिक अर्थ है फूलों का मैदान। 


यह देश के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में से एक हैं। यह फूलों के प्रदेश के नाम से मशहूर है। यह स्‍थान बारामूला ज़िले में स्थित है। यहाँ के आकर्षक पर्यटको को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। समुद्र तल से 2730 मी. की ऊँचाई पर बसे गुलमर्ग में सर्दी के मौसम के दौरान यहाँ बड़ी संख्‍या में पर्यटक आते हैं। अगर आप भी यहां घूमने जाना चाहते हैं तो इस मौसम में आप एक बार जरूर जाएं और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लें जहां पर जाने के बाद आप हकीकत में स्वर्ग के समान आनंद का अनुभव करेंगे।



गुलमर्ग का इतिहास 


गुलमर्ग शहर की स्‍थापना अंग्रेजी शासनकाल में सन 1927 में हुई थी। गुलमर्ग का असली नाम गौरीमर्ग था जो यहाँ के चरवाहों ने इसे दिया था। बाद में 16वीं शताब्‍दी में सुल्‍तान युसुफ शाह ने इसका नाम परिवर्तित करके गुलमर्ग रखा दिया। आज यह सिर्फ पहाड़ों का शहर नहीं है, बल्कि यहाँ विश्‍व का सबसे बड़ा गोल्‍फ कोर्स और देश का प्रमुख स्‍की रिज़ाॅर्ट भी इसकी पहचान में शामिल है।


गोंडोला लिफ्ट

आप अगर गुलमर्ग की यात्रा पर हैं तो सबसे पहले यहाँ के गोंडोला लिफ्ट की यात्रा करना न भूलें जो एशिया का इकलौता समुद्री तल से लगभग 13500 फ़ीट ऊँचा केबल कार सिस्टम है। लिफ्ट की यात्रा करने के बाद आपको जो आनंद की अनुभूति होगी उसको शायद आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।


गुलमर्ग स्की एरिया


श्रीनगर से लगभग 35 किलोमीटर दूर गुलमर्ग का हिल रिज़ॉर्ट जो हिमालय के पीर पांजाल पर्वत श्रेणी का एक हिस्सा है। यहाँ भारी मात्रा में बर्फ़बारी होने की वजह से यह जगह पर्यटकों और यहाँ के निवासियों का मनपसंद स्की एरिया बन गया है।


गोल्फ कोर्स


समुद्र से लगभग 2650 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुलमर्ग का गोल्फ कोर्स दुनिया का सबसे ऊँचा ग्रीन गोल्फ कोर्स है।


अफरवात पीक


पर्यटकों का सबसे पसंदीदा पर्यटक स्थल अफरवात पीक गुलमर्ग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बर्फ से ढके हुए ये पहाड़ पाकिस्तान के साथ लगे हुए लाइन ऑफ़ कंट्रोल (LOC) से काफी नज़दीक हैं।


खिलनमार्ग


खिलनमार्ग गुलमर्ग में स्थित एक छोटी से घाटी है जो ठण्ड में गुलमर्ग मे स्किंग करने की सबसे बेहतरीन जगह है। बसंत ऋतू में इस घाटी का नज़ारा देखने लायक होता है। पूरी घाटी हरे-भरे घास से भर जाती है और हरे-भरे घास के चारों तरफ पर्वत श्रेणियों का खूबसूरत नज़ारा कश्मीर की घाटी का सबसे अदभुत नज़ारा होता है।


तंगमार्ग


बारामुल्ला जिले में स्थित तंगमार्ग, गुलमर्ग से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पूरे क्षेत्र में हैंडीक्राफ्ट के कामों की वजह से प्रसिद्द है।


गुलमर्ग बायोस्फियर रिज़र्व


गुलमर्ग बायोस्फियर रिज़र्व, कई लुप्त होते जा रहे जीवों को आवास स्थल है। यहाँ आपको कई अज्ञात किस्म के पेड़ पौधे भी देखने को मिलेंगे।


वेरीनाग


वेरीनाग एक जल प्रवाह है जो पीर पंजाल के बनिबल पास के आधार पर स्थित है। वेरीनाग प्रवाह झेलम नदी का ही एक स्रोत है।


अलपाथर झील


चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरी यह झील अफरवात चोटी के नीचे स्थित है। इस खूबसूरत झील का पानी मध्‍य जून तक बर्फ बना रहता है।


स्ट्रॉबेरी घाटी


गर्मी के मौसम में आप यहाँ आ ताज़े ताज़े स्ट्रॉबेरी के भरपूर मज़े ले सकते हैं।


धरती का स्वर्ग गुलमर्ग, Gulmarg The heaven of earth
धरती का स्वर्ग गुलमर्ग, Gulmarg The heaven of earth



यहां कैसे पहुंच सकते हैं आप


अगर आप गुलमर्ग पहुंचना चाहते हैं तो इसके लिए बहुत सारे साधन उपलब्ध है। अगर आप वायु मार्ग से पहुंचना चाहते हैं तो आपको सबसे नजदीकी एयरपोर्ट श्रीनगर पड़ेगा। दिल्‍ली से यहाँ के लिए नियमित उड़ानें मिलती हैं। आप अपनी सुविधा के हिसाब से यहां पर आ सकते है।


रेल मार्ग


गुलमर्ग शहर से सबसे निकटतम रेलवे स्‍टेशन जम्‍मू है। जहाँ देश के विभिन्‍न भागों से ट्रेनें चलती हैं। अब निकटतम रेलवे स्टेशन श्रीनगर है जो जल्द ही जम्मू से जुड़ने के बाद देश बाकि शहरो से सीधा जुड़ जायेगा।


सड़क मार्ग

गुलमर्ग श्रीनगर से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। देश के अन्‍य भागों से श्रीनगर के लिए नियमित रूप से बसें चलती हैं।


क्या आपको पता है ?


गुलमर्ग सिर्फ बर्फ से ढके पहाड़ों का शहर ही नहीं बल्कि यहाँ विश्व का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स भी है।


देश का प्रमुख स्की रिज़ॉर्ट भी यहीं पर है। 

 

गुलमर्ग बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा शूटिंग लोकेशन्स में से भी यह एक है।



आप हमारे  Facebook पेज को भी लाइक करें

Post a Comment

0 Comments