दुनिया में कब और कहां हुआ था पहला मोबाइल कॉल ?

दुनिया में कब और कहां हुआ था पहला मोबाइल कॉल, World me pahla mobile call kaha hua tha
दुनिया में कब और कहां हुआ था पहला मोबाइल कॉल, World me pahla mobile call kaha hua tha

मोबाइल आज हमारी जिंदगी का काफी अहम हिस्‍सा बन चुका है। बिना मोबाइल के हम कई काम अधूरे रह जाते हैं या फिर हम खुद ही अधूरा महसूस करने लगते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इस मोबाइल की शुरुआत कहां से हुई थी ?


मोटोरोला के कर्मचारी मार्टिन कूपर ने विश्व में सबसे पहली कॉल 3 अप्रैल, 1973 को की गई थी। यह पहली कॉल न्यूयॉर्क से न्यू जर्सी की गई थी। 


दुनिया में कब और कहां हुआ था पहला मोबाइल कॉल ?


World me pahla mobile call kaha hua tha


भारत में सबसे पहली कॉल 31 जुलाई 1995 में की गई थी। यह कॉल उस समय के पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु और उस समय के केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुख राम के बीच हुई थी। यह कॉल कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग से नई दिल्ली के संचार भवन के बीच मे की गई थी।


जिस मोबाइल से बात की गई थी उसका वज़न 1.1 किलोग्राम का था। आजकल जहां मोबाइल फोन 100 से 150 ग्राम के वजन वाले होते हैं वहीं दुनिया के पहले मोबाइल फोन का वजन 1.1 किलोग्राम था। यह मोबाइल फोन 23 सेमी लंबा, 13 सेमी मोटा और 4.45 सेमी चौड़ा था। आप अंदाजा लगा सकते है कि पहले इतना आसान नही था बात करना।



आप हमारे  Facebook पेज को भी लाइक करें

Post a Comment

0 Comments