![]() |
| ट्रेन की खिड़की में गेट के करीब अन्य खिड़कियों की तुलना में अधिक रॉड होती हैं |
आपने कभी देखा है कि ट्रेन की खिड़की में गेट के करीब अन्य खिड़कियों की तुलना में अधिक रॉड होती हैं।
आपके मन में भी यह सवाल कभी ना कभी तो आया होगा।
अगर आप इसकी बजह नहीं जानते है तो मैं आपको इसका कारण बता रहा हु। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ये अतिरिक्त रॉड लगाई जाती हैं! लेकिन जैसे ही व्यक्ति ट्रैन के गेट के ऊपर चढ़ता है तो वहाँ पर चढ़ने के लिए सीड़ी लगी होती है। इस बजह से दरवाजे के करीब वाली खिड़की में हाथ डालकर बहुत ही आसानी से वहां से कुछ भी चुरा सकता है। इसलिए, वँहा अतिरिक्त रॉड लगी होती है जिससे हाथ डालना बहुत ही मुश्किल है। दरवाजे के करीब की खिड़की के अलावा अन्य खिड़कियों पर कोई अतिरिक्त रॉड इसलिए नहीं दी जाती है।
Train me gate ke pass wali khidki me jayada rod kyo hoti hai
दोस्तों आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

1 Comments
Nyc
ReplyDelete